शिवपुरी।मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दबंगों की बर्बरता का मामला सामने आया है, जहां पोहरी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में दबंगों ने एक महिला की बेरहमी से डंडों से पिटाई कर उसके पेट में लात मार दी, इससे महिला का गर्भपात हो गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने खून से लिपटे 4 माह के भ्रूण को साथ लेकर शिवपुरी जिला मुख्यालय पहुंची, जहां उसने कलेक्टर की जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाई.
दबंगों ने मारपीट के बाद की अभद्रता:दरअसल इन दिनों दबंगों का आतंक आसमान छू रहा है, इसी के चलते सोमवार की रात 2 दबंगों ने एक 4 माह की गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान आरोपियों ने ना सिर्फ महिला को डंडों से मारा बल्कि उसके पेट में लात मार भी मारी, जिसके चलते महिला का गर्भपात हो गया. पीड़िता ने बताया कि"मैं 4 महीने से गर्भवती थी. मैं सोमवार की रात शौच के लिए घर से बाहर गई हुई थी, तभी गांव के ही तोरन पाल एवं जण्डैल पाल मुझे उठा ले गए और मेरे साथ मारपीट की, बाद दोनों ने मेरे कपड़े भी फाड़ दिए और मेरे साथ अभद्रता की. उन्होंने मुझे डंडे और लात-घुसों से बुरी तरह पीटा, इससे मेरा बच्चा मर गया. आरोपियों ने इस दौरान मुझे करीब 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. बाद में परिजनों द्वारा जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, तब मौके पर पहुंची पुलिस ने मुझे इन आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया. इसके अलावा पुलिस को आता देखकर दोनों आरोपी मौके से भाग गए."