शिवपुरी। जिले के माधव नेशनल पार्क में 3 दिन मौज मस्ती करने के बाद मनमौजी नामीबियाई चीता ओबान (अब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए भारतीय नामकरण के बाद चीता पवन) माधव नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर रिहायशी इलाके में प्रवेश कर गया है. शुक्रवार की सुबह जीते पवन की लोकेशन सुरवाया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में बताई गई है. माधव नेशनल पार्क के बलारपुर कंपाउंड से शिवपुरी-झांसी फोर लाइन क्रास कर जीता पवन अलसुबह मोहम्मदपुर गांव के पास खेतों में चहल कदमी करता नजर आया. अचानक से चीते को गांव में देखकर ग्रामीण भौंचक्के रह गए, तभी से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
गाय के बछड़े और बकरी का किया शिकार:माधव नेशनल पार्क की सीमा से निकालकर सुरवाया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में पहुंचे चीते पवन ने यहां एक बकरी और खेतों में चर रहे गाय के झुंड पर हमला कर एक बछड़े को अपना शिकार बनाया है. शिकार करने के बाद चीता एक बरसाती नाले में पानी पीकर मोहम्मदपुर गांव के पास ही एक पेड़ के नीचे आराम कर रहा है.