शिवपुरी। शिवपुरी जनपद पंचायत क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव के रहने वाले हरिओम शर्मा पुत्र स्वर्गीय रघुवर दयाल शर्मा ने बताया कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. उसके साथ धोखाधड़ी की जानकारी तब पता चली, जब शिवपुरी जनपद के पीसीओ द्वारा उनके बयान लिखित में लिए गए. उक्त बयानों में उनसे अपने जिंदा होने का उल्लेख कराया गया. हरिओम ने बताया कि जब उनके द्वारा पड़ताल की गई तो पता चला कि उन्हें कागजों में मृत घोषित कर उनके नाम से चार लाख रुपए से भी अधिक राशि निकाल ली गई है.
जनपद कार्यालय में किया घोटाला :पीड़ित ने बताया कि यह राशि किसी प्रीति शर्मा के नाम से निकाली गई है, जिसमें प्रीति शर्मा को उसकी पत्नी बताया गया है. हरिओम शर्मा का कहना है कि वह जब भी जनपद में इस बारे में पूछताछ के लिए जाते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है. उन्हें इस बात का पता चला है कि उन्हें एक्सीडेंट में मृत घोषित कर यह राशि शिवपुरी जनपद के अधिकारियों ने मिलीभगत कर निकाली है.