दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Azab Gazab शिवपुरी में सड़क हादसे में मृत व्यक्ति पहुंचा कलेक्टर की जनसुनवाई में, बोला- साहब, मैं जिंदा हूं

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई आयोजित जनसुनवाई में कागजों में मृत एक व्यक्ति अपने जिंदा होने के सबूत लेकर कलेक्टर कार्यालय में पहुंचा. पीड़ित ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके खाते से चार लाख की राशि उसे मृत बताकर निकाली गई है. जनपद पंचायत के कर्मियो ने यह कारगुजारी की है. Telling living person dead, 4 lakh rupees withdrawn, victim told collector, Shivpuri public hearing

victim told collecto
जिंदा व्यक्ति को मृत बताया

By

Published : Sep 27, 2022, 10:09 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जनपद पंचायत क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव के रहने वाले हरिओम शर्मा पुत्र स्वर्गीय रघुवर दयाल शर्मा ने बताया कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. उसके साथ धोखाधड़ी की जानकारी तब पता चली, जब शिवपुरी जनपद के पीसीओ द्वारा उनके बयान लिखित में लिए गए. उक्त बयानों में उनसे अपने जिंदा होने का उल्लेख कराया गया. हरिओम ने बताया कि जब उनके द्वारा पड़ताल की गई तो पता चला कि उन्हें कागजों में मृत घोषित कर उनके नाम से चार लाख रुपए से भी अधिक राशि निकाल ली गई है.

जिंदा व्यक्ति को मृत बताया

जनपद कार्यालय में किया घोटाला :पीड़ित ने बताया कि यह राशि किसी प्रीति शर्मा के नाम से निकाली गई है, जिसमें प्रीति शर्मा को उसकी पत्नी बताया गया है. हरिओम शर्मा का कहना है कि वह जब भी जनपद में इस बारे में पूछताछ के लिए जाते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है. उन्हें इस बात का पता चला है कि उन्हें एक्सीडेंट में मृत घोषित कर यह राशि शिवपुरी जनपद के अधिकारियों ने मिलीभगत कर निकाली है.

जिंदा किसान को मृत बताकर दूसरे के नाम कर दी जमीन, दर-दर भटक रहा गरीब

भाई की हुई कैंसर से मौत :हरिओम शर्मा ने बताया कि उनके बड़े भाई बांके बिहारी शर्मा का नाम संबल योजना में था. वह कैंसर से पीड़ित रहे थे. इसके बावजूद भी उन्हें सहयोग राशि के तौर पर फायदा नहीं मिला. इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई और आज उसे मृत घोषित कर लाखों रुपए की राशि निकालकर गड़बड़ घोटाला कर दिया गया.

Telling living person dead, 4 lakh rupees withdrawn, victim told collector, Shivpuri public hearing

ABOUT THE AUTHOR

...view details