शहडोल।भगवान श्री राम का नाम जाप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. भक्ति करने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन लक्ष्य एक ही होता है. कोई मंदिरों में जाकर भगवान का नाम लेता है तो कोई घर में ही पूजा पाठ करता है तो कोई व्रत उपवास करके भक्ति करता है. कोई ध्यान लगाकर भक्ति करता है. लेकिन कलियुग में इन सबसे बढ़कर नाम जाप का महत्व है. बड़े सिद्ध संतों ने राम नाम लेखन का बहुत महत्व बताया है. रामभक्त पुरुषोत्तम असाटी राम नाम की ऐसी ही अलख जगा रहे हैं. वह अब तक 80 करोड़ से भी ज्यादा बार राम नाम लेखन का संकलन कर चुके हैं. Ram Devotee Collection 80 crore Names
80 करोड़ राम नाम का संकलन :रामभक्त पुरुषोत्तम दास असाटी शहडोल जिला मुख्यालय में ही रहते हैं. ये खुद अकेले ही राम नाम नहीं लिख रहे हैं बल्कि लोगों को भी राम के नाम को जपने के लिए लिखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उन्हें अपने साथ जोड़कर रखे हुए हैं और बाकायादा इसके लिए बुक छपवाते हैं, जिसे हर लिखने वाले को फ्री में पहुंचाते हैं और जरूरतमंद को पेन खरीदकर भी देते हैं. लोगों के बीच में भिजवाते हैं, जो भी राम का नाम लिखना चाहता है उन तक पहुंचवाते हैं और जब वह बुक भर जाती है, तो उनके पास से मंगवाकर उसे अपने पास एकत्रित करते हैं और सुरक्षित रखते हैं. पुरुषोत्तम दास असाटी बताते हैं कि अब तक वह करीब 80 करोड़ से भी ज्यादा राम नाम का संकलन कर चुके हैं, जिसमें से 30 करोड़ के करीब श्री सीताराम नाम बैंक अयोध्या में जमा करवा चुके हैं. बाकायदा उसकी पासबुक भी बनी हुई है, और 51 करोड़ के करीब अभी उनके पास हैं, उसे भी जल्द जमा करवा देंगे. Ram Devotee collection 80 crore names