संभल:हिजाब विवाद पर कोर्ट की टिप्पणी आने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बयान (MP Shafiqur Rahman Burke statement on Hijab) जारी किया है. उन्होंने कहा कि हिजाब पर पाबंदी हटने से माहौल बिगड़ेगा और आवारगी बढ़ेगी.
हिजाब पर गुरुवार को कोर्ट के जजों ने अपनी अलग-अलग राय दी हैं. इसके बाद अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. वहीं, हिजाब विवाद को लेकर संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Shafiqur Rahman Burke) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह मजहबी और इस्लाम का मामला है. इस्लाम धर्म में जवान बेटियों और महिलाओं को बेपर्दा रहने की अनुमति नहीं है. बेपर्दा होकर महिलाएं और जवान बेटियां बाजारों, गलियों में जाती हैं. इससे माहौल बिगड़ता है और आवारगी बढ़ती है.
समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान पढ़ें-सीतापुर में मिड-डे-मील के दूध में मिली मरी छिपकली, 40 बच्चे बीमार, ग्रामीणों का हंगामा
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Burke in Sambhal) ने कहा कि अगर आज इस पर पाबंदी लगाई जाती है. तो इससे न सिर्फ समाज को बल्कि इस्लाम को भी नुकसान होगा. वहीं, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर सही फैसला देगा. हरियाणा के मंत्री अनिल विज के मचलने वाले बयान पर कहा कि उनका बयान गलत है. 'मंत्री हो या संत्री' कोई भी हो उसे हक नहीं है कि वह किसी भी धर्म के लिए कुछ कहे. वहीं, सपा सांसद ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सारा माहौल बीजेपी ने बिगाड़ा है. हम इस्लाम का कानून मानते हैं. हिजाब पर पाबंदी नहीं लगनी चाहिए उस पर नुक्ताचीनी नहीं की जाए.
पढ़ें-बृजेश सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि