सिवनी।जिले की केवलारी तहसील कार्यालय में नायब नाजिर (बाबू स्तर का पद) सचिन दहायत राहत राशि के प्रकरण के आदेश पोर्टल पर अपलोड करने का काम करता था. उसने अलग-अलग समय पर जीवित लोगों को मृत बताकर फर्जी आदेश तैयार कर उसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया. बैंक खाते में चार-चार लाख रुपए पहुंच भी गए. जब जांच की गई तो पता लगा कि कुल 279 लोगों के नाम से 11.16 करोड़ की राशि बैंक खातों में पहुंची है. यह पूरा काम साल 2020 से अब तक किया गया.
इन प्रकरणों से ली राशि डकार गया बाबू :पानी में डूबने, आकाशीय बिजली, सर्पदंश या अन्य कारणों से हुई मौत पर राजस्व विभाग की राहत शाखा से पीड़ित के परिजन को चार लाख रुपए दिए जाते हैं. यह फर्जीवाड़ा भी इन्हीं प्रकरणों में किया गया. केवलारी थाना प्रभारी ने बताया कि सचिन के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. केवलारी के तहसीलदार हरीश लालवानी ने बताया कि नायब नाजिर सचिन कुछ दिनों से कार्यालय नहीं आ रहा था. उसकी अलमारी में जो दस्तावेज मिले, उनकी जांच कराई तो 11.16 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आई. उसने कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग किया है. मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है.