दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Satpura Bhawan Fire: बेकाबू हुई 'सतपुड़ा' की आग, सीएम ने PM मोदी को दी घटना की जानकारी, केंद्र के कई विभागों से मांगी मदद

मध्यप्रदेश के सतपुड़ा भवन में भीषण आग लगी हुई है. आग इतनी भयावह है कि घटना के घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से बात की है. इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर मदद मांगी है.

MP Satpura Bhawan Fire
बेकाबू हुई 'सतपुड़ा' की आग

By

Published : Jun 12, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 11:01 PM IST

सतपुड़ा भवन में भीषण आग, मौके पर ईटीवी भारत

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी सतपुड़ा भवन में बेकाबू हुई आग पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायु सेना से मदद मांगी है. सीएम ने आग को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी और वायु सेना से मदद मांगी. इसके बाद रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को मदद के लिए निर्देशित किया है. रक्षा मंत्री के निर्देश पर AN-32 विमान और MI-15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंचेंगे और पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास करेंगे. बता दें सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर घटना की जानकारी दी है. वहीं पीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

सीएम ने केन्द्र से मदद मांगी: सतपुड़ा विभाग में बेकाबू हुई आग पर तमाम कोशिशों के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका. आग को बुझाने के लिए पहले भोपाल की तमाम दमकलों को बुलाया गया. जब इनसे काबू नहीं पाया जा सका तो आसपास के जिलों सीहोर, रायसेन, मंडीदीप और एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप की फायर फाइटर्स को बुलाया गया. बीएचईएल की फायर फाइटर्स को भी आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका.

सतपुड़ा भवन की आग पर मंत्री का बयान

रक्षा मंत्री से की बात: बेकाबू आग पर काबू पाने के लिए सीएम ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह से बात की. सीएम ने आग के हालात की जानकारी दी और सहायता मांगी. सीएम ने आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी. रक्षा मंत्री के निर्देश पर विमान और हेलीकॉप्टर से आग बुझाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं.

सीएम ने बनाई कमेटी:उधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आग के कारणों को जानने के लिए कमेटी गठित की है. इस कमेटी में गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौरा, पीएस अर्बर नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखवीर सिंह और एडीजी फायर को रखा गया है. यह कमेटी जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी.

कुछ खबरें यहां पढ़ें...

सीएम ने दी सफाई: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सतपुड़ा के जिन मंजिलों में आग लगी है, वहां मूलतः तीन विभाग हैं. आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग. यह विभाग सतपुड़ा के तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे फ्लोर पर है. सीएम ने कहा कि इन तीनों ही विभाग में किसी भी तरह के टेंडर या खरीदी से जुड़े काम नहीं होते थे. इन विभागों में मूलतः स्थापना से जुड़े काम होते थे और उनसे जुड़े दस्तावेज मौजूद थे.

Last Updated : Jun 12, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details