भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी सतपुड़ा भवन में बेकाबू हुई आग पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायु सेना से मदद मांगी है. सीएम ने आग को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी और वायु सेना से मदद मांगी. इसके बाद रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को मदद के लिए निर्देशित किया है. रक्षा मंत्री के निर्देश पर AN-32 विमान और MI-15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंचेंगे और पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास करेंगे. बता दें सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर घटना की जानकारी दी है. वहीं पीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
सीएम ने केन्द्र से मदद मांगी: सतपुड़ा विभाग में बेकाबू हुई आग पर तमाम कोशिशों के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका. आग को बुझाने के लिए पहले भोपाल की तमाम दमकलों को बुलाया गया. जब इनसे काबू नहीं पाया जा सका तो आसपास के जिलों सीहोर, रायसेन, मंडीदीप और एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप की फायर फाइटर्स को बुलाया गया. बीएचईएल की फायर फाइटर्स को भी आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका.
रक्षा मंत्री से की बात: बेकाबू आग पर काबू पाने के लिए सीएम ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह से बात की. सीएम ने आग के हालात की जानकारी दी और सहायता मांगी. सीएम ने आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी. रक्षा मंत्री के निर्देश पर विमान और हेलीकॉप्टर से आग बुझाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं.