बिजली विभाग का यह कैसा मजाक! चार बाई चार की दुकान में भेज दिया लाखों का बिल, सदमें में दुकान मालिक - सतना लेटेस्ट न्यूज
Satna Electricity Department Mistake: साधारण से इंसान के पास अगर लाखों का बिल आएगा तो सभी के होश उड़ जाएंगे. ऐसा हुआ है सतना जिले में. जहां बिजली विभाग ने छोटी सी मोबाइल शॉप पर 19 लाख से ज्यादा का बिजली का बिल भेज दिया. बिल देखकर दुकान मालिक के होश उड़ गए, कई दिनों तक वह सदमें में रहा.
सतना। जिले में विद्युत विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है. जहां चार बाई चार की मोबाइल शॉप की दुकान में 19 लाख 73 हजार 594 रुपए का बिजली का बिल पहुंच गया. बिल देखकर दुकानदार के होश उड़ गए और सदमे में आ गया है. दुकानदार विद्युत विभाग के दफ्तरों के सप्ताह भर से चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार मीडिया के संज्ञान में आने के बाद विद्युत विभाग हरकत में आया और बिल का सुधार कर अपना पल्ला झाड़ लिया.
छोटी सी दुकान पर 19 लाख से ज्यादा का बिल: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां बिजली विभाग के द्वारा 4 बाई 4 की मोबाइल दुकान में करीब 64 यूनिट का 19 लाख 73 हजार 594 का बिजली का बिल पहुंचा दिया. यह बिजली का बिल अब्दुल मजीद नामक व्यक्ति के नाम से गया. बिजली का बिल देखते ही दुकानदार सदमे में पहुंच गया. वह इस कदर परेशान हुआ कि आखिर इतनी रकम का बिल कैसे आ गया. परेशान विद्युत उपभोक्ता अब्दुल माजिद अपनी समस्या को लेकर शहर संभाग के विद्युत कार्यालय पहुंचा और अपनी पूरी समस्या को अधिकारी और कर्मचारियों के सामने रखा.
चार बाई चार की दुकान में भेजा लाखों का बिल
विभाग के काट चक्कर, नहीं हुई सुनवाई: लेकिन विद्युत उपभोक्ता के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति ने उसकी ने एक न सुनी. ऐसे करीब एक सप्ताह तक विद्युत उपभोक्ता के द्वारा दफ्तर के चक्कर काटने का रुख चला. आखिरकार जब यह मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो विद्युत विभाग हरकत में आ गया. अब्दुल मजीद ने बताया कि कई दिनों तक में यही सोचता रहा कि आखिर इतना बिजली का बिल कैसे जमा करेंगे. कई बार बिजली विभाग के चक्कर भी काटे लेकिन कोई नहीं सुन रहा था.
अधिकारियों ने त्रुटि बताकर झाड़ा पल्ला: वहीं, इस बारे में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता अमित केवट ने बताया कि ''किसी त्रुटि वंश बिजली का बिल विद्युत उपभोक्ता के पास पहुंचा था. लेकिन अब उसका सुधार कर दिया गया है. इतना कहकर विद्युत विभाग ने अपना पल्ला झाड़ लिया. बहरहाल आपको बता दें कि इन दिनों सतना शहर से लेकर गांव तक लोगों के घरों में मनमाना बिजली का बिल पहुंच रहा है. जिन घरों में 100 से 400 रुपये तक बिजली का बिल आता था, उन घरों में कई हजार रुपए में बिजली का बिल पहुंच रहा है. ऐसे में विद्युत उपभोक्ता बेहद परेशान हैं और विद्युत विभाग अपने आप को बचाता हुआ हमेशा त्रुटि बताकर पल्ला झाड़ लेता है.