दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर: संजय सिंह बोले- प्रभु श्रीराम ने अनीति के विरुद्ध बोलने की प्रेरणा दी है - संजय सिंह राम मंदिर ट्रस्ट

राम मंदिर मुद्दे को लेकर सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, स्वयं प्रभु श्रीराम ने अनीति के विरुद्ध बोलने की प्रेरणा दी है.

संजय सिंह
संजय सिंह

By

Published : Jun 21, 2021, 2:17 PM IST

नई दिल्ली: राम मंदिर मुद्दे को लेकर एक बार फिर संजय सिंह ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है. संजय सिंह ने ट्ववीट करते हुए लिखा- स्वयं प्रभु श्रीराम ने अनीति के विरुद्ध बोलने की प्रेरणा दी है तो आप किससे डर कर ख़ामोश हैं? जौ अनीति कछु भाषौ भाई. तौ मोहि बरजहु भय बिसराई. अगर मेरे जीवन में, मेरी वाणी में, मेरे चरित्र में, कही नीति के विरूद्ध आचरण हो तो आप लोग भय छोड़ करके मुझे रोक दीजियेगा.

संजय सिंह ने किया ट्ववीट

बता दें कि इससे पहले आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण में घोटाले को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों को कटघरे में खड़ा किया. संजय सिंह ने कहा कि आम लोगों से चंदा लिया था, फिर भी भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही.

पढ़ें:संजय सिंह बोले- भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही ?

उन्होंने कहा कि भाषण बाज़ी से काम नहीं चलेगा, कागज चिल्ला चिल्लाकर बोल रहा है कि 5 मिनट में ही 2 करोड़ में खरीदी गई जमीन, साढ़े 18 करोड़ में बेची गई. उसकी सरकारी कीमत भी यूपी सरकार ने 5 करोड़ 80 लाख तय की थी, फिर ये साढ़े 18 करोड़ कैसे हो गयी. इस कागज़ में लिखा है कि यह रजिस्ट्री किसी भी तरह के भार-प्रभार से मुक्त है, फिर ये बात कहां से आ गई कि इसका एग्रीमेंट पहले हुआ था. आप नेता ने आगे कहा कि इंतजार कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री इसे लेकर कोई कदम उठाएं. अभी यह भ्रष्टाचार का मुद्दा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details