नई दिल्ली: राम मंदिर मुद्दे को लेकर एक बार फिर संजय सिंह ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है. संजय सिंह ने ट्ववीट करते हुए लिखा- स्वयं प्रभु श्रीराम ने अनीति के विरुद्ध बोलने की प्रेरणा दी है तो आप किससे डर कर ख़ामोश हैं? जौ अनीति कछु भाषौ भाई. तौ मोहि बरजहु भय बिसराई. अगर मेरे जीवन में, मेरी वाणी में, मेरे चरित्र में, कही नीति के विरूद्ध आचरण हो तो आप लोग भय छोड़ करके मुझे रोक दीजियेगा.
बता दें कि इससे पहले आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण में घोटाले को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों को कटघरे में खड़ा किया. संजय सिंह ने कहा कि आम लोगों से चंदा लिया था, फिर भी भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही.