मुंबई:शिवसेना (ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख को हिरासत में लिए जाने पर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. अकोला से ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख विदर्भ क्षेत्र में पानी के मुद्दे पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित निवास तक पदयात्रा कर रहे थे. अकोला से नागपुर तक 10 दिनों की यात्रा करके नागपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
सरकार छुपा रही आंकड़े: सांसद संजय राउत का कहना है कि खारघर में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. सरकार आंकड़े छुपा रही है. राउत ने यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि पैसे बांटे जा रहे हैं, ताकि इस मामले में कोई न बोले. वे मुंबई में अपने आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे. सांसद संजय राउत ने कहा कि क्या महाराष्ट्र में पानी के मुद्दे पर आंदोलन करना मना है. क्या लोग महंगाई के मुद्दे पर आंदोलन नहीं कर सकते? उन्होंने शिंदे सरकार को औरंगजेब की सरकार बताया है.