मुंबई : अजित पवार का नाम इस समय महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा में है. पिछले कुछ दिनों से पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने की चर्चा चल रही है. हालांकि अजित पवार ने मंगलवार को विधान भवन के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सभी संभावनाओं और चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की है. शिवसेना के मुखपत्र दैनिक सामना के पहले पन्ने से अजित पवार ने सांसद संजय राउत को उनके अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी न करने की सलाह दी.
पढ़ें: Sanjay Raut: सरकार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग सही- सांसद संजय राउत
सांसद संजय राउत ने अब इस पर अपनी राय रखी है. उन्होंने मुंबई में अपने आवास पर मीडिया से बात की. अजित पवार के बयान पर अपनी राय रखते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि हम महाविकास अघाड़ी के घटक दल हैं. उन्होंने कहा कि अजीत पवार मुझे क्यों निशाना बना रहे हैं. राउत ने कहा कि मैं महा विकास अघाड़ी का वकील और चौकीदार हूं. वह मुझ पर आक्रमण क्यों कर रहे हैं. आक्रमण का कारण क्या है? जब शिवसेना टूट गई तब भी आप हमारे ऊपर टिप्पणी करते रहे.