सागर।सूर्य उपासना के पर्व छठ पूजन की बात करें तो खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पर्व की धूम निराली होती है. हालांकि देश के दूसरे अंचल में रहने वाले यूपी और बिहार के लोग बड़े धूमधाम से छठ मानते हैं. ऐसे में छठ पूजन की छटा पूरे देश में देखने मिलती है. जहां तक मध्य प्रदेश की बात करें, तो मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में भगवान सूर्य के कई मंदिर हैं. लेकिन रहली नगर में स्थित भगवान सूर्य का मंदिर करीब 1100 साल पुराना मंदिर है.
कर्क रेखा पर स्थित देश का एकमात्र सूर्य मंदिर:सूर्य उपासना के लिहाज से सूर्य मंदिर का विशेष महत्व इसलिए है, क्योंकि ये कर्क रेखा पर स्थित देश का एकमात्र सूर्य मंदिर है और पूर्वाभिमुख है. सूर्योदय के साथ पहली किरण सूर्य मंदिर पर पड़ती है. रहली के सूर्य मंदिर में स्थापित भगवान सूर्य सात घोड़े पर सवार हैं और उनकी दो पत्नियों भी मूर्ति में साथ हैं. मध्य प्रदेश सरकार के पुरातत्व विभाग ने राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया है.
कहां स्थित है सूर्य मंदिर:मध्य प्रदेश सरकार के पुरातत्व विभाग द्वारा राज्य संरक्षित स्मारक के रूप में रहली का सूर्य मंदिर विशेष महत्व रखता है. पुरातत्व विभाग की जानकारी के अनुसार ''मूर्ति कला की दृष्टि से ये मंदिर दसवीं शताब्दी का है और मंदिर ध्वस्त हो जाने के कारण 18वीं शताब्दी में तत्कालीन सरदारों ने मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था. मंदिर के गर्भ गृह में भगवान सूर्य की विशाल और भव्य प्रतिमा स्थापित है. भगवान सूर्य की प्रतिमा पूर्वाभिमुख है. मंदिर की प्रवेश द्वार और बाहरी दीवार पर वैष्णव से नवग्रह और देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित है.''