MP: मेडिकल की पढ़ाई करने गई छात्रा का चाइना में निधन, शव भारत लाने के लिए BJP विधायक ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र - sakshi singh dies in china
मध्य प्रदेश के रीवा जिले की एक छात्रा मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए चीन गई थी, लेकिन 5 मई को वहां उसकी मौत हो गई. छात्रा के परिजनों ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला से बेटी का शव भारत लाने की गुहार लगाई है. राजेंद्र शुक्ला ने विदेश मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि भारत सरकार को छात्रा के शव को घर वापस लाने में मदद करना चाहिए.
रीवा की बेटी साक्षी का चाइना में निधन
By
Published : May 7, 2023, 11:05 AM IST
रीवा। MBBS की पढ़ाई करने चाइना गई मध्य प्रदेश के रीवा की छात्रा साक्षी सिंह का निधन हो गया है. बेटी की आकस्मिक मृत्यु होने के बाद साक्षी के परिजनों का बुरा हाल है. उन्होंने पूर्व मंत्री व वर्तमान रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला से मिलकर बेटी का शव वापस भारत अपने गृहनगर लाने के लिए गुहार लगाई है. घटना की जनकारी लगते ही पूर्व मंत्री ने बेटी का शव वापस लाने के लिए तत्काल विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है.
विधायक ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
रीवा की साक्षी का चाइना में निधन:जानकारी के अनुसार, साक्षी सिंह रीवा के अरुण नगर की निवासी थी. साक्षी सिंह चाइना की इंटरनेशनल एजुकेशन स्कूल साउथवेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई कर रही थी. लेकिन बीते दिनों उसका निधन हो गया जिसके बाद परिजनों ने अंतिम दर्शन व दर्शन संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को पैतृक निवास रीवा मध्य प्रदेश लाने की गुहार लगाई है. इसके संबंध में साक्षी के बड़े पापा अनिल सिंह ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला से मदद मांगी है.
MBBS की पढाई करने चाइना गई थी छात्रा:पूरे मामले की जानकारी लगते ही रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखते हुए उन्हें अवगत कराया. विदेश मंत्री एस जय शंकर को पत्र जारी करते हुए कहा कि "मेरे विधानसभा क्षेत्र रीवा की निवासी कुमारी साक्षी सिंह पिता शैलेष कुमार सिंह चाइना में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रही थी. जिसकी 2 मई को असामयिक मृत्यु हो गई. परिजन अंतिम संस्कार हेतु पार्थिव शरीर पैतृक निवास, रीवा, मध्यप्रदेश लाना चाहते हैं. अतः इस हेतु आवश्यक प्रशासनिक सहयोग यथाशीघ्र प्रदान करने का कष्ट करें, ताकि कम से कम समय में पार्थिव शरीर भारत लाया जा सके.
मौत के कारण अज्ञात: हालांकि रीवा की बेटी साक्षी सिंह का निधन किन कारणों से हुआ है इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है. पूर्व मंत्री व वर्तमान रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने छात्रा साक्षी सिंह का शव भारत वापस लाने लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. अब शव रीवा पहुंचने के बाद साक्षी की मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा.