दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: अभिनेता मनोज कुमार की तर्ज पर खेतों में हल चला रहे हैं रीवा के ADM शैलेंद्र सिंह - अभिनेता मनोज कुमार की तर्ज पर ADM

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एडीएम शैलंद्र सिंह आजकल चर्चा में हैं. जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए एडीएम खेतों में हल चला रहे हैं. इसके साथ ही एडीएम गांवों में जाकर किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

ADM Shailendra Singh ploughing fields in style of Actor Manoj Kumar
हल चला रहे हैं रीवा के ADM शैलेंद्र सिंह

By

Published : Feb 14, 2023, 8:03 PM IST

हल चला रहे हैं रीवा के ADM शैलेंद्र सिंह

रीवा।मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अपर कलेक्टर की भूमिका में तैनात शैलेंद्र सिंह द्वारा इन दिनों जैविक खेती को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिसको लेकर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह खुद ही खेतों में जाकर काम करते हुए देखे जाते हैं. रीवा अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. अभिनेता मनोज कुमार की भूमिका में रंगकर शैलेंद्र सिंह देश की धरती से सोना उगलने की खातिर हल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में पहली बार किसी बड़े प्रशासनिक अधिकारी द्वारा हल से खेती करने का मामला सामने आया है.

सोशल मीडिया पर छाए एडीएम :दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगातार जैविक खेती को बढ़ावा देने के प्रयास को लेकर नित नए कार्य किए जा रहे हैं. सरकार के कामों को विस्तार देने के लिए रीवा के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कमर कस ली है. जिसकी खातिर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह जिलेभर में जगह-जगह जाकर पहले तो लोगों को जैविक खेती करने के लिए बता रहे हैं और फिर लोगों के साथ खुद ही खेतों में उतर कर काम कर रहे हैं. अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इसमें वह अभिनेता मनोज कुमार की तर्ज पर धोती पहने हुए हैं और हाथ में हल लेकर खेतों में काम कर रहे हैं. अब एडीएम के कार्यों की चारों तरफ सराहना हो रही है.

Green Apple Cultivation: इंदौर में ग्रीन एप्पल की खेती, स्वाद में कश्मीरी सेब को दे रहा मात

फसलों को बढ़ावा देना ही मकसद :मीडिया से बात करते हुए अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में बेहतर ढंग से अपनी बात रखने और शासकीय योजनाओं के प्रसार प्रसार के लिए समय-समय पर शासन स्तर पर निर्देश दिए जाते हैं. उसी के अंतर्गत जैविक खेती और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना और उसका प्रयोग करना हमारे इको सिस्टम और पर्यावरण के साथ ही हमारे हेल्थ के नजरिए से हमारे लिए काफी बेहतर है. इन्हीं चीजों को प्रमोट करने के लिए कुछ वीडियो हम लोगों द्वारा बनाए गए हैं. जिसमे अभिनेता मनोज कुमार की एक फिल्म के एक गाने मेरे देश की धरती गाने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट की गई है. प्रशासन का प्रयास है कि खेतों, फसलों के बेहतरी के लिए कार्य किया जा सके, उन्हें सब चीजों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details