रीवा।जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में कार सवार एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कार सवार यात्रियों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में दो लोग गंभीर गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में कुल 6 लोग सवार थे.
क्योटी वॉटरफॉल घूमने जा रहे थे :पुलिस के अनुसार ये हादसा देवास मोड़ पर हुआ. दो अलग-अलग कारों में 11 लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से रीवा के क्योटी वाटरफॉल घूमने आ रहे थे. क्रेटा कार में सवार 6 यात्री आगे थे. जबकि दूसरी कार में सवार 5 लोग तकरीबन आधा किलोमीटर पीछे थे. बुधवार देर शाम 6 बजे क्रेटा कार जैसे ही क्योटी वॉटर फॉल से 5 किलोमीटर पहले देवास मोड़ के समीप पहाड़ी पर पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई और 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई.