दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद रामकृपाल ने रेल मंत्री को लिखी चिट्ठी, मेमू ट्रेनों का स्टॉपेज पहले की तरह बहाल करने की मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख पैसेंजर मेमू ट्रेनों के संचालन की मांग की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिन पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, उसे फिर से पहले की तरह बहाल किया जाए.

Ramkripal
Ramkripal

By

Published : Oct 4, 2021, 6:12 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र पाटलीपुत्र अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के पटना गया रेल खंड पर स्थित नीमा, छोटकी मसौढ़ी, तिनेरी हाल्ट पर कोरोना काल के पहले जिन पैसेंजर मेमू ट्रेनों का स्टॉपेज था, वो अभीतक बंद है. जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी सांसद ने पैसेंजर मेमू ट्रेनों को पहले की तरह संचालन करने की मांग की.

सांसद ने पत्र में लिखा है कि रेलवे ने कोरोना काल में पटना गया रेल खंड पर बंद विभिन्न ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है, जिससे आम यात्रियों को काफी सहूलियत मिल रही है. इसके लिए भारतीय रेल को पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र की जनता के तरफ से धन्यवाद देता हूं. लेकिन नीमा, छोटकी मसौढ़ी, तिनेरी हाल्ट पर स्टॉपेज की समस्या के कारण लोगों में काफी नाराजगी है. लोग आंदोलनरत हैं.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र

उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने बताया कि पटना जंक्शन और गया जंक्शन की ओर आने और जाने के लिए सुबह और शाम ट्रेन स्टॉपेज दैनिक यात्रियों के अनुकूल हो, ताकि उन्हें ऑफिस आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो. सांसद ने मांग करते हुए लिखा कि मेमू ट्रेनों का स्टॉपेज नीमा, छोटकी मसौढ़ी, तिनेरी सहित अन्य हॉल्टों पर पूर्व की तरह बहाल की जाए.

बता दें कि लॉकडाउन और कोरोना संकट का असर देश की रेल सेवाओं पर भी पड़ा. ज्यादातर लोकल ट्रेनों को कोरोना के प्रसार के अंदेशे को देखते हुए बंद ही रखा गया है. रेलवे की तरफ से समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है. लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन छोटी दूरी यानी लोकल ट्रेनों के संचालन पर लगभग ब्रेक ही लगा हुआ है.

पढ़ेंःलखीमपुर खीरी हिंसा : ETV BHARAT से बोले अखिलेश यादव- इतनी तानाशाही हिटलर के शासन काल में भी नहीं थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details