नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र पाटलीपुत्र अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के पटना गया रेल खंड पर स्थित नीमा, छोटकी मसौढ़ी, तिनेरी हाल्ट पर कोरोना काल के पहले जिन पैसेंजर मेमू ट्रेनों का स्टॉपेज था, वो अभीतक बंद है. जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी सांसद ने पैसेंजर मेमू ट्रेनों को पहले की तरह संचालन करने की मांग की.
सांसद ने पत्र में लिखा है कि रेलवे ने कोरोना काल में पटना गया रेल खंड पर बंद विभिन्न ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है, जिससे आम यात्रियों को काफी सहूलियत मिल रही है. इसके लिए भारतीय रेल को पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र की जनता के तरफ से धन्यवाद देता हूं. लेकिन नीमा, छोटकी मसौढ़ी, तिनेरी हाल्ट पर स्टॉपेज की समस्या के कारण लोगों में काफी नाराजगी है. लोग आंदोलनरत हैं.