शहडोल।कटनी-चोपन रेल मार्ग पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी जा रही थी. इसी दौरान अचानक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से कटनी-सिंगरौली मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार रात लगभग 2:30 बजे हुई. ये मालगाड़ी कटनी से सिंगरौली की ओर जा रही थी. हादसे के बाद इस रेल लाइन से आने जाने वाली 16 मालगाड़ियां और यात्री गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. Shahdol Train Accident
रूट बहाली में लगेंगे 24 घंटे :अधिकारियों की मानें ने तो सोमवार की देर रात तक यहां से ट्रेनों की आवाजाही फिर से बहाल हो सकती है. इस मामले को लेकर जबलपुर रेल जोन के डीआरएम विवेकशील का कहना है कि रात में सूचना मिलते ही यहां रेलवे के अधिकारी पहुंच गए थे, बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. लगभग 750 मीटर रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. इसके सुधार कार्य में समय लगेगा. ट्रेन के 6 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए, वहीं तीन डिब्बे डिरेल हुए हैं. रेलवे तेजी के साथ रूट को दुरुस्त करने का काम कर रहा है. मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं. हालांकि राहत की बात है कि किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है. Shahdol Train Accident