ठाणे : लोक सभा चुनाव 2014 के प्रचार के दौरान, सांसद राहुल गांधी ने भिवंडी में एक सार्वजनिक सभा में कहा कि महात्मा गांधी की हत्या आरएसएस के लोगों द्वारा की गई थी. इस मामले पर भिवंडी कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन अब 15 मई को इस पर सुनवाई होगी.
अवमानना याचिका पर चल रही सुनवाई
इसको लेकर एक स्थानीय आरएसएस नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ भिवंडी की अदालत में एक अवमानना याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इससे आरएसएस का अपमान हुआ है. इसी याचिका पर भिवंडी कोर्ट में सुनवाई होनी थी. सुनवाई के दौरान वादी को गवाही देनी थी. लेकिन हाई कोर्ट ने पहले इस मामले की सुनवाई की. इसलिए वहां पर मामला लंबित होने के कारण केस में अगली तारीख मांगी गई थी.