दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरएसएस मामला : भिवंडी कोर्ट में राहुल गांधी को लेकर होने वाली सुनवाई टली - लोकसभा 2014 के चुनाव के दौरान सभा

लोक सभा 2014 के चुनाव के दौरान सभा में राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या आरएसएस के लोगों के द्वारा किए जाने की बात कही थी. इसी को लेकर भिवंडी कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन अब इस पर 15 मई को सुनवाई होगी.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Feb 21, 2021, 6:43 PM IST

ठाणे : लोक सभा चुनाव 2014 के प्रचार के दौरान, सांसद राहुल गांधी ने भिवंडी में एक सार्वजनिक सभा में कहा कि महात्मा गांधी की हत्या आरएसएस के लोगों द्वारा की गई थी. इस मामले पर भिवंडी कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन अब 15 मई को इस पर सुनवाई होगी.

अवमानना ​​याचिका पर चल रही सुनवाई

इसको लेकर एक स्थानीय आरएसएस नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ भिवंडी की अदालत में एक अवमानना ​​याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इससे आरएसएस का अपमान हुआ है. इसी याचिका पर भिवंडी कोर्ट में सुनवाई होनी थी. सुनवाई के दौरान वादी को गवाही देनी थी. लेकिन हाई कोर्ट ने पहले इस मामले की सुनवाई की. इसलिए वहां पर मामला लंबित होने के कारण केस में अगली तारीख मांगी गई थी.

पढ़ें :सोनिया गांधी ने पेट्रोल के दाम में वृद्धि को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र

वकील ने राहुल की तरफ से माफी मांगी

इस बारे में राहुल गांधी के वकील नारायण अय्यर ने राहुल गांधी की ओर से माफी मांगते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना है, इसलिए वह अदालत में पेश नहीं हो सकते. इस पर अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 मई तय की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details