बड़वानी।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''मध्य प्रदेश को 53 अफसर चला रहे हैं. जिनमें ओबीसी की संख्या केवल 1 और आदिवासियों की संख्या 2 है. मध्य प्रदेश की सरकार को न ओबीसी चलाता है न दलित चलाता है और न आदिवासी. इसलिए मैं चाहता हूं कि जातिगत गणना हो जाए, और पूरे देश को पता चल जाए कि कितने दलित हैं कितने ओबीसी है. ताकि उन्हें सही भागीदारी मिल सके.'' राहुल गांधी ने कहा कि ''जिस दिन जाति जन गणना हो गई और आंकड़े आ गए तो उस दिन नए तरीके से कहानी लिखी जाएगी हिंदुस्तान में.''
भाजपा नहीं चाहती आदिवासी अंग्रेसी सीखें: राहुल गांधी ने कहा कि ''आदिवासियों से बीजेपी के नेता कहते हैं- हिन्दी पढ़ो, अंग्रेज़ी मत पढ़ो. इसके पीछे इनकी सोच है कि सिर्फ हमारे बच्चे अंग्रेज़ी पढ़ें, लेकिन आदिवासियों के बच्चे अंग्रेज़ी न पढ़ें. लेकिन कांग्रेस कहती है कि हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी का ज्ञान होना भी जरूरी है. क्योंकि अगर आप पढ़ाई या नौकरी से जुड़े काम के लिए विदेश जाना चाहेंगे, तो वहां अंग्रेज़ी जरूरी होगी.''
मंत्री तोमर के बेटे के खिलाफ क्यों नहीं होती कार्रवाई: राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''शिवराज सरकार 50% कमीशन लेती है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल होता है, PM मोदी कुछ नहीं कहते. केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ मोदी ईडी से कार्रवाई क्यों नहीं करवाते.'' उन्होंने कहा कि ''बच्चों के मिड-डे मील में घोटाला किया जाता है, मृत लोगों का इलाज कर दिया जाता है. व्यापम घोटाले में 1 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया गया. मध्य प्रदेश की BJP सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है.''