दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद रघुराम पिटाई मामला : मेडिकल रिपोर्ट में फिट, पत्नी ने जेल में हमले की आशंका जताई - पत्नी ने जेल में हमले की आशंका जताई

उच्च न्यायालय में जीजीएच चिकित्सा समिति द्वारा वाईएसआर कांग्रेस सांसद रघुराम कृष्णम राजू की पेश की गई रिपोर्ट में उन्हें स्वस्थ बताया गया है. वहीं सांसद की पत्नी रमा ने कहा कि वह अपने पति को धमकी दिए जाने से दहशत में हैं. उन्होंने जेल में हमला होने की आशंका जताई है.

सांसद
सांसद

By

Published : May 16, 2021, 10:59 PM IST

अमरावती : उच्च न्यायालय में जीजीएच चिकित्सा समिति द्वारा वाईएसआर कांग्रेस सांसद रघुराम कृष्णम राजू की पेश की गई रिपोर्ट में उन्हें स्वस्थ बताया गया है. इस पर न्यायाधीशों ने कहा कि रिपोर्ट में मेडिकल टीम ने स्पष्ट रूप से कहा कि रघुराम के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. वहीं सांसद रघुराम की पत्नी रमा ने कहा कि वह अपने पति को धमकी दिए जाने से दहशत में हैं. उन्होंने जेल में हमला होने की आशंका जताते हुए कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं है.

सांसद रघुराम की पत्नी का बयान

बता दें कि इस मामले में एक दिन पहले ही हाई कोर्ट ने सांसद को रमेश अस्पताल ले जाने के आदेश दिए थे.

पढ़ें -हरियाणा में लाठीचार्ज : हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़ने की मांग, 2 घंटे के लिए हाईवे जाम

इससे पहले उच्च न्यायालय ने सीआरपीएफ सुरक्षा और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में निजी डॉक्टरों द्वारा जांच कराए जाने की मांग को खारिज कर दिया था. वहीं एएजी ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने खुद जीजीएच मेडिकल टीम की व्यवस्था की है. एएजी ने कहा कि सीआईडी ​​कोर्ट ने राजू को रात 8:30 बजे रमेश अस्पताल में भेजने का आदेश दिया है, यानी सीआईडी ​​कोर्ट के आदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद आए हैं.

एएजी ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति जमा करने के बाद सीआईडी ​​अदालत फैसले में संशोधन करेगी. इस संबंध में हाई कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है. दूसरी तरफ सांसद रघुराम की पत्नी रमा ने कहा कि रघुराम को कुछ भी हुआ तो सरकार, सीएम और सीआईडी ​​जिम्मेदार होंगी. उन्होंने हलफनामे में कहा है कि अदालत ने जो कहा है उसको सुने बिना उनके पति को जेल ले जाया गया.

पढ़ेंःसांसद रघुराम कृष्णम राजू ने सीआईडी पर लगाया पिटाई करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details