दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP की वनरक्षक भर्ती की दौड़ में खरगोश व कछुए की कहानी जैसा असल वाकया, सबसे आगे दौड़ रहा युवक फेल

बचपन में पढ़ी या सुनी गई गई कहानी कभी-कभी जीवन में वास्तविक रूप से घटित हो जाती है. खंडवा में वनरक्षकों के लिए आयोजित दौड़ के दौरान ऐसी ही एक कहानी चरितार्थ हो गई. खरगोश व कछुआ के बीच दौड़ की कहानी जैसा वाकया यहां हुआ. दौड़ में बहुत आगे चल रहे प्रतिभागी ने थोड़ा आराम करने की क्या सोची. उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि सारे प्रतिभागी आगे निकल गए और वह सोता ही रहा. अंततः युवक को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया.

real incident story of rabbit and turtle
MP वनरक्षक भर्ती की दौड़ में खरगोश व कछुए की कहानी जैसा असल वाकया

By

Published : Mar 29, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 2:40 PM IST

MP वनरक्षक भर्ती की दौड़ में खरगोश व कछुए की कहानी जैसा असल वाकया

खंडवा।मंगलवार को खंडवा में वनरक्षकों की भर्ती में अजीब वाकया देखने को मिला. दरअसल, वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रतिभागियों की दौड़ हुई. दौड़ में कुल 61 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.दौड़ में एक युवक इतना तेज दौड़ा कि उसके सामने सारे प्रतिभागी बहुत पीछे रह गए. सबसे आगे दौड़ रहे युवक ने जब पीछे मुड़कर देखा तो उसे कोई प्रतिभागी दिखाई नहीं दिया. ये देखकर उसने सोचा कि रोड किनारे थोड़ा आराम कर लिया जाए. वह रोड किनारे थोड़ा विश्राम करने के मकसद से लेटा तो गहरी नींद में चला गया. इस दौरान सारे प्रतिभागी उससे आगे निकल गए. अंततः युवक को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया.

24 किमी की दूरी 4 घंटे में पूरी करनी थी :इस दौड़ में 24 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करना थी. मंगलवार सुबह 61 प्रतिभागियों ने दौड़ लगानी शुरू की. उनके साथ विन विभाग के कर्मचारी भी थे. इस दौड़ में ग्वालियर जिले का डबरा निवासी 21 साल का प्रतिभागी पहाड़ सिंह भी शामिल हुआ. पहाड़ सिंह ने 3 घंटे में ही 20 किमी से ज्यादा दूरी दौड़ने के बाद देखा कि उसके आसपास तो बहुत दूर की बात, दूर -दूर तक कोई प्रतिभागी नहीं दिख रहा है. इसलिए पहाड़ सिंह ने सोचा कि क्यों न थोड़ा विश्राम कर लिया जाए. ये सोचकर वह रोड किनारे एक पेड़ के नीचे आराम करने के मकसद से लेट गया. लेकिन आराम करने के दौरान पहाड़ सिंह गहरी नींद में चला गया. उसे ऐसी नींद आई कि दौड़ का समय पूरा हो गया और वह पेड़ के नीचे ही सोता रहा.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

सड़क किनारे सोता मिला युवक :इसके बाद जब दौड़ पूरी हो गई तो वन विभाग के अफसरों ने प्रतिभागियों की गिनती करवाई तो इसमें एक युवक कम मिला. उसका नाम पहाड़ सिंह ही था. उसे तलाशने के लिए वन विभाग की टीम वाहन लेकर निकली तो वह सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे गहरी नींद में सोता मिला. इस प्रकार वनरक्षक की भर्ती प्रक्रिया से उसे बाहर होना पड़ा. खास बात यह है कि दौड़ प्रक्रिया में भाग लेने वाले अन्य 60 प्रतिभागी सिलेक्ट कर लिए गए. भर्ती से बाहर होने के बाद निराश पहाड़ सिंह का कहना है कि वह लंबे समय से सेना में जाने की तैयारी कर रहा था. लेकिन यहां थोड़ी आलस में वह बाहर हो गया. इस मामले में डीएफओ देवांशु शेखर का कहना है कि मंगलवार को वनरक्षक की भर्ती के लिए दौड़ रखी गई थी. एक प्रतिभागी को छोड़कर सभी 60 प्रतिभागी दौड़ में पास पाए गए.

Last Updated : Mar 29, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details