दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- अजान से हाेती है नींद खराब, साधना भी हाे जाती है भंग

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अजान को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सुबह होने वाली नमाज से बहुत परेशानी होती है. इससे साधना भी भंग हो जाती है. इस आवाज से सबकी नींद खराब हो जाती है. कुछ मरीज बीमार होते हैं, तो उनको और भी तकलीफ होती है.

सांस
सांस

By

Published : Nov 10, 2021, 3:40 PM IST

भोपाल :अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने बड़ा बयान दे दिया है.

उन्होंने सुबह होने वाली अजान को लेकर आपत्ति जताई है. सांसद ने कहा कि सुबह की आवाजों से न सिर्फ बीमार परेशान होते हैं बल्कि साधना भी भंग हो जाती है.

साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान

अजान से नींद होती है खराब

एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि सुबह पांच बजकर कुछ मिनट पर बहुत जोर जोर से आवाजें आती हैं, वो आवाजें लगातार आती हैं. इस आवाज से सबकी नींद खराब हो जाती है. कुछ मरीज बीमार होते हैं, तो उनको और भी तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि साधु-सन्यासियों की साधना का भी यही समय होता है. ऐसे में उनकी साधना भंग हो जाती है.

सांसद ने कहा कि साधू-संतों की पूजा अर्चना का समय भी सुबह ही होता है. आरती का समय भी वही होता है, लेकिन जबरदस्ती इन लाउडस्पीकरों की आवाज हमें सुननी पड़ती है. जब हम तेज आवाज में भजन बजाते हैं, तो ये कहते हैं कि हमारे इस्लाम में ये जायज नहीं माना जाता.

हम हिंदू इस बात का सम्मान करते हैं और सर्वधर्म समभाव रखते हैं, लेकिन क्या कोई और धर्म ऐसा कर रहा है? बता दें कि अब से पहले सांसद प्रज्ञा ठाकुर स्कूल के मैदान में पढ़ी जा रही नमाज को लेकर आपत्ति जता चुकी हैं. इस मुद्दे पर वह कई बार अपनी बात मुखर रख चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details