भोपाल:भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से भर्ती किया गया है. शुक्रवार की रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली भेजा गया, जहां पहले उनका कोरोना टेस्ट भी करावाया गया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन सांस लेने में तकलीफ के चलते वे अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इस वजह से सांसद शनिवार को मुंबई की एक स्पेशल एनआईए (NIA) कोर्ट में पेश नहीं हो पाईं.
बता दें, कि साध्वी भोपाल के सीहोर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं. साध्वी भोपाल लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की उम्मीदवार बनने के मात्र एक घंटे पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. वो साल 2008 में मालेगांव में हुए बम धमाकों के बाद सुर्खियों में आई थीं, तब उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसी की सुनवाई के लिए कोर्ट ने उन्हें आज की तारीख में पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वे बीमारी होने की वजह से कोर्ट में पेश नहीं हो पाई.