MP News: सांसद प्रज्ञा ठाकुर का राहुल पर तंज-विदेशी महिला का पुत्र देशभक्त नहीं हो सकता, भारत से बाहर निकाल देना चाहिए - rahul gandhi
मध्यप्रदेश के भोपाल से सांसद और फायरब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. प्रज्ञा ने कहा है, 'विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश से बाहर निकालकर फेंक देना चाहिए.
प्रज्ञा का विवादित बयान
By
Published : Mar 11, 2023, 5:51 PM IST
|
Updated : Mar 11, 2023, 6:11 PM IST
प्रज्ञा का विवादित बयान
भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उनके निशाने पर सांसद व कांग्रेसी नेता राहुल गांधी हैं. प्रज्ञा ने राहुल की देशभक्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'चाणक्य ने कहा है कि विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं बन सकता, यह राहुल गांधी ने सिद्ध कर दिया है.'
देश को खोखला करने का लगाया आरोप:साध्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है. लेकिन कांग्रेस संसद चलने नहीं दे रही है. कांग्रेस का अस्तित्व खत्म होने की कगार है. अब उसके नेताओं की बुद्धि भी नष्ट होने लगी है. प्रज्ञा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप अपने देश के नेता हैं. आपको जनता ने चुना है, आप उसी का अपमान कर रहे हैं. हमने मान लिया कि आप भारत के नहीं हो क्योंकि आपकी माताजी इटली की हैं. चाणक्य ने कहा है कि विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं बन सकता. इतने वर्ष तक आपकी सरकार रही. आपने देश को खोखला कर दिया. आपने विदेश में बैठकर कह दिया है कि हमें संसद में बोलने का अवसर नहीं मिल रहा है. इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती. मैं ऐसे राहुल गांधी को धिक्कारती हूं.'
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जुड़ीं अन्य खबरें भी पढ़ें
कांग्रेस ने मांगा स्पष्टीकरण:इस बयान को लेकर कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा सिंह पर हमला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने कहा है, 'पहले साध्वी ये स्पष्ट करें कि उन्होंने ये बयान राहुल गांधी के लिए दिया है या फिर केंद्रीय मंत्री जयशंकर के बेटे के लिए. उनका ये मोह बेटों के लिए जागा कैसे? वे तो आतंकवादी हैं. वे मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी है. इस ब्लास्ट में देसी-विदेशी माताओं के बेटे मारे गए हैं. वे क्या ज्ञान दे रही हैं.' अपने बयानों से विवादों में घिरी रही हैं प्रज्ञा:भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर विवादित बयान देती रही हैं. इससे पहले उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताते हुए कहा था, 'गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. गोडसे को आतंकवादी कहने वाले स्वयं के गिरेबां में झांककर देखें.' साध्वी ने मुंबई में 26/11 आतंकी हमले में शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर कहा था कि उन्होंने करकरे को श्राप दिया था, जिसके कारण उनकी आतंकवादी हमले में मौत हो गई थी. ऐसे ही बाबरी ढांचा विध्वंस पर प्रज्ञा ने कहा था, 'ढांचा गिराने पर तो हम गर्व करते हैं. हमारे प्रभु रामजी के मंदिर पर अपशिष्ट पदार्थ थे, उनको हमने हटा दिया.' बीजेपी सांसद ने यह भी कहा था, 'जिस कांग्रेसी नेता को मध्यप्रदेश में 16 साल पहले उमा दीदी ने हराया था और वह 16 साल मुंह नहीं उठा पाया. अब फिर सिर उठाया है तो दूसरी संन्यासी सामने आ गई है.' चुनाव के दौरान साध्वी ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपुत्र भी कहा था, 'प्रज्ञा ने कहा था कि महात्मा गांधी राष्ट्रपुत्र हैं और हमारे लिए आदरणीय हैं.'