भोपाल।मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी व कांग्रेस के बीच भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज है. इसी के तहत कांग्रेस व बीजेपी के पीच पोस्टर वार तेजी से चल रही है. बीजेपी ने जहां कांग्रेस की कमलनाथ की 15 माह की सरकार पर घोटाले के आरोप लगाए हैं, वहीं कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर है. कमलनाथ को 'करप्शन नाथ' के नाम से मध्यप्रदेश के कई शहरों में पोस्टर लगाए गए. हालांकि पोस्टर लगाने वाले का नाम किसी को पता नहीं. लेकिन कांग्रेस इसे बीजेपी की साजिश बता रही है. वहीं, बीजेपी पर पलटवार करते हुए प्रदेश के कई शहरों में सीएम शिवराज के खिलाफ भी पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टर में भी किसी का नाम नहीं है. (Phonepe warns congress)
PhonePe ने जताई आपत्ति :सीएम शिवराज के खिलाफ मध्यप्रेदश के कई शहरों में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर को PhonePe के साथ लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि '50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ.' हालांकि ये पोस्टर किसने लगवाए, ये भी साफ नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है इन्हें कांग्रेस समर्थक लगा रहे हैं. इसी को देखते हुए PhonePe ने मध्य प्रदेश कांग्रेस को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. फोन पे ने उसकी कंपनी का लोगो लगाने पर आपत्ति दर्ज कराई है. PhonePe ने ट्विटर पर कहा कि उसकी कंपनी के लोगो को पोस्टर से तुरंत हटाया जाए. (MP Poster Politics)