भोपाल। मध्यप्रदेश में पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी भोपाल में एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगे हैं. इस पोस्टर में लिखा गया है कि 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ. पोस्टर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की फोटो भी लगाई गई है. उधर जब इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पोस्टर की शुरूआत किसने की थी. बीजेपी ने पहले थर्ड पार्टी से पोस्टर लगवाए, फिर इनके अपने लोग भी लग गए, इस तरह से ये स्तरहीन राजनीति पर उतारू हैं. (Shivraj QR Code Poster in Bhopal)
जितनी गालियां देंगी, उतना प्यार मिलेगा:कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के लोग मुझे कितनी भी गालियां दें, इससे मुझे जनता का और प्यार मिलेगा. बीजेपी को अपने कार्यकाल की बात करनी चाहिए. अपनी उपलब्धियां बताएं, लेकिन वह यह तो करते नहीं हैं. उनका एकमात्र एजेंडा बचा है, कमलनाथ को गालियां दो. बीजेपी को दिन-रात सपनों में सिर्फ कमलनाथ ही दिखाई देता है. यह फिल्म बनाएं, पोस्टर बनाएं, वेबसाइट बनाएं, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. वैसे शिवराज सिंह तो स्वयं अच्छे कलाकार हैं, वे स्वयं एक्टिंग कर सकते हैं. जनता अब उन्हें विदा करने के लिए तैयार है. (Poster War Between Congress and BJP)