रीवा।मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के सियासत की जंग छिड़ी हुई है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर पलटवार करने से पीछे नहीं हट रही. कांग्रेस की एमपी फाइल्स वेब सीरीज के पलटवार में एमपी में भ्रष्टाचार के पोस्टर लगे हैं. जिसमें कमलनाथ की फोटो के साथ QR CODE वाले WANTED करप्शन नाथ लिखा है और उसमें लिख दिया की स्कैन करें. यह पोस्टर भोपाल से लेकर रीवा तक लगे हैं. रीवा के चौक चौराहों पर लगे यह पोस्टर विवाद खड़ा कर रहा है. अब इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है.
चुनावी साल में फिर छिड़ा पोस्टर विवाद: मध्यप्रदेश में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में भाजपा पर विपक्षी पार्टियां लागातार हमलावर है. वहीं दूसरी ओर भाजपा भी इन पर हमला करने से पीछे नहीं हट रही है. चुनावी घमासान के बीच भोपाल और रीवा में एक बार फिर से पोस्टर वॉर ने जन्म ले लिया है. शहर भर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर लगा दिए गए. QR CODE वाले कमलनाथ के पोस्टर में लिखा है वांटेड करप्शन नाथ स्कैन करें. शहर भर में पूर्व सीएम के पोस्टर लगते ही भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान मचना शुरू हो चुका है.
बीजेपी बोली कांग्रेस ने लगवाए पोस्टर:शहर भर में लगाए गए पूर्व सीएम के विवादित पोस्टर को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इनका कहना है की उन्होंने भी शहर में लगे पोस्टरो को देखा है पर इस पोस्टर को लेकर भाजपा का कोई लेना देना नही है. इस तरह की गंदी राजनीति भाजपा नहीं करती. इस बारे में तो कांग्रेस से ही पूछना चाहिए की इस तरह के पोस्टर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लगवाए हैं या फिर अरुण यादव ने लगवाए हैं. या फिर उनकी ही पार्टी के किसी नाराज कार्यकर्ता ने पोस्टर लगवाए होंगे. वैसे तो करप्शन कांग्रेस का जन्मसिद्ध अधिकार है. जनता ने जब भी कांग्रेस पर भरोसा जताया है, तब तब इन्होंने जनता के साथ मात्र छलावा किया है.
कांग्रेस करवाएगी एफआईआर: वहीं पोस्टर वॉर को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा का कहना है की बीजेपी ही इस किस्म के कार्य करती है. जिस किसी के द्वारा भी पोस्टर लगवाने का कार्य किया गया है, वह बेहद ही घृणित है. इसके लिए कांग्रेस की ओर से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. इस किस्म के लोग चाहे वह किसी भी वर्ग के हो या फिर किसी भी स्थान या फिर किसी भी पार्टी के हो. उन्हें चिन्हित कर सजा दिलाने का काम करना चाहिए. बीजेपी के पास षड़यंत्र करने के अलावा अब कोई और रास्ता नहीं है. भाजपा के लोग कांग्रेस की एकता और मजबूती से डरी हुई है.