दमोह। जननी सुरक्षा एंबुलेंस न मिलने के कारण एक युवक अपनी पत्नी को हाथ ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां पर भी उसे कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद उसे हटा और हटा के बाद दमोह रेफर कर दिया गया. यह मामला रनेह आरोग्य केंद्र का है.
नहीं आई जननी एक्सप्रेस:मध्यप्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे दमोह जिले में आकर अक्सर दम तोड़ देते हैं, ताजा मामला जिले के रनेह क्षेत्र का है. यहां एक युवक अपनी पत्नी को हाथ ठेला पर लिटा कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, लेकिन उसे वहां भी कोई मदद नहीं मिली. बताया जाता है कि कैलाश अहिरवार की पत्नी काजल को प्रसव पीड़ा होने पर उसे लोगों ने अस्पताल ले जाने की सलाह दी, लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी उसे जननी सुरक्षा के तहत एंबुलेंस नहीं मिली. इसके बाद उसने सब्जी वाले हाथ ठेला पर अपनी पत्नी को लिटाया और आनन-फानन में रनेह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया, वहां पर डॉक्टरों ने उसे हटा ले जाने की सलाह दी. बार-बार फोन लगाने के बाद भी उसे वहां पर भी जननी एंबुलेंस नहीं मिली. Damoh Woman On Handcart