ग्वालियर।मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र में हैं. राहुल गांधी पर सिंधिया के दिए बयान के बाद कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें गद्दार कहा, तो वहीं डॉ गोविंद सिंह ने सिंधिया को ईनाम के तौर पर प्रदेश का सीएम बनाने की बात कही. कांग्रेस के इन बयानों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए खुद को जनता का सेवक बताया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिंधिया परिवार को जो लोग करीबी से जानते हैं, उन्हें पता है कि हमारा उद्देश्य जनता की सेवा और भलाई करना है. सिंधिया ने कहा कि जनता की सेवा करना यह कार्य मैं जीवन की आखिरी सांस तक जारी रखने की कोशिश करुंगा.
सिंधिया ने दिया जवाब: ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार को जो लोग करीबी से जानते हैं, चाहे वो कांग्रेस के हों या बीजेपी से हों, हमारी मंशा हमेशा से जनता की सेवक के रूप में सेवा करना रही है. इसी मंशा के साथ पिछले बीस बरसों से कार्य जारी है. सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की जनता के आशीर्वाद से जीवन की आखिरी सांस तक जारी रखने की कोशिश करूंगा.इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रतनगढ़ बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना बेहद ही महत्वपूर्ण परियोजना है. इस परियोजना से ग्वालियर, दतिया और भिंड के किसानों को काफी लाभ मिलने वाला है. जिससे हजारों-लाखों हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार भी जताया. सिंधिया ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनावों से पहले जो वादा किया था वह पूरा करके दिखा दिया है. 2250 करोड़ रुपए की इस बहुउद्देशीय परियोजना से अंचल भर के किसानों को लाभ मिलेगा और किसान आर्थिक रूप से मजबूत भी होंगे.