भोपाल :मध्य प्रदेश में बाबा महाकाल के सामने पुलिस की आस्था का नजारा देखने मिला है. जिस तरह आम श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी करने की उम्मीद से बाबा महाकाल की शरण में पहुंचते हैं, उसी तरह मध्य प्रदेश की पुलिस भी भोले बाबा के दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंच गए हैं. पुलिसकर्मियों ने अपनी अर्जी में मांगों का जिक्र किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिसकर्मियों की मांगें
सोशल मीडिया पर वायरल इस ज्ञापन में जिला पुलिस बल (होमगार्ड) के जवानों की गृह जिले में तैनाती, 1900 रुपये का ग्रेड-पे बढ़ाकर 2400 रुपये कराने, पुलिसकर्मियों की बर्खास्त यूनियन को बहाल कराने, एक दिन का साप्ताहिक अवकाश, एसएएफ के जवानों को परिवार के साथ रहने की अनुमति, साइकिल भत्ता की जगह पेट्रोल भत्ता प्रदान, आवास भत्ता बढ़ाकर 5000 रुपये कराने की मांग की गई है. इसके अलावा दो हाफ वेतन के स्थान पर दो फुल वेतन देने, रात्रि गश्ती ड्यूटी का भत्ता बढ़ाकर 300 रुपये कराने की मांग की है.
रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों का मिला साथ
सोशल मीडिया पर यह लेटर वायरल होने के बाद, रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी लगी. इसके बाद रिटायर्ड अधिकारी पुलिस की इस मांग के समर्थन में आ गए हैं. रिटायर्ड डीजी अरुण गुर्टू कहते हैं कि पुलिसकर्मियों की कुछ मांगों पर विचार किया जाना चाहिए. लंबे समय से पुलिसकर्मियों को सप्ताहिक अवकाश दिए जाने की बात हो रही है, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं किया गया है.
पढ़ें :मध्य प्रदेश: पुलिस ने कंधे पर रखकर शव को पहुंचाया अस्पताल
पुलिसकर्मी 24x7 काम करते हैं. उनके पास परिवार के लिए समय नहीं होता है. ऐसे में कई बार पुलिसकर्मियों का यह फ्रस्टेशन आम लोगों पर निकलता है. सरकार को उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. इस मामले में गृह सचिव डी श्रीनिवास वर्मा के मुताबिक अभी तक यह वायरल पत्र उन तक नहीं पहुंचा है. पत्र उन तक पहुंचने के बाद मांगों पर विचार किया जाएगा.
पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे पिछले काफी समय से करते आ रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रोटोकाॅल की वजह से उसे खुलकर अधिकारियों के सामने नहीं रख पाए. अब उन्हें उम्मीद है कि बाबा महाकाल उनकी मन्नत जरूर पूरी करेंगे.