भौंक,भौंक.. कुत्ता का पट्टा बांधकर पिटाई करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार, MP गृहमंत्री ने दिया था अल्टीमेटम - पट्टा बांधकर पिटाई करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार
एमपी के भोपाल में एक युवक के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गृहमंत्री द्वारा 24 घंटे के अल्टीमेटम को फॉलो करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में ईटीवी भारत ने होम मिनिस्टर से खास बातचीत की बोले कि ऐसी हर कोशिश को कुचल देंगे.
कुत्ता का पट्टा बांधकर पिटाई
By
Published : Jun 20, 2023, 2:13 PM IST
|
Updated : Jun 20, 2023, 2:26 PM IST
कुत्ता का पट्टा बांधकर पिटाई करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार
भोपाल।लवजिहाद, धर्मांतरण जैसे मामलों को सामने लाने के लिए एक टीम बना दी है और इसीलिए तेजी से इस तरह के मामले पकड़ में आ रहे हैं, यह कहना है कि होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा का. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि इस तरह के मामले में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी, इस मामले में 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और सभी आरोपी पकड़े गए.
24 घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार: गौरतलब है कि टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में 9 मई की रात 12.30 बजे घटित हुई घटना के बाद जब वीडियो सामने आया तो महज 24 घंटे में सभी 6 आराेपियों को पकड़ लिया गया. शाहजहानाबाद एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि "3 आरोपियों को सोमवार के दिन ही पकड़ लिया था, बाकी 3 को मंगलवार की सुबह भोपाल के पुराने शहर से गिरफ्तार किया है. इनमें फैजान, बिलाल और साहिल बच्चा शामिल है, जिस विजय रामचंदानी के साथ इन सभी 6 ने घटना को अंजाम दिया था, उनमें से फैजान ही उसे स्कूटर पर बैठाकर ले गया था." इस घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
गुंडागर्दी करने वालों को सिखाया जाएगा सबक:मामले पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "हम धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे, गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे, दादागिरी नहीं चलने देंगे. गुंडागर्दी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि पूरा देश याद रखेगा."
पीड़ित ने सुनाई आपबीती:पीड़ित विजय ने बताया कि "घटना के दिन मैं और शाहरुख (दोस्त) एक शादी से लौट रहे थे, शाहरुख काे छोड़कर जब मैं फूटा मकबरा से आगे बढ़ा तो समीर, साहिल बच्चा और फैजान लाला ने मुझे रोक लिया. उन्होंने मेरी गाड़ी की चाबी निकाली और मुझसे मोबाइल और रुपए छीन लिए, वहीं तीनों ने मुझे मारा और फिर अपनी गाड़ी पर बैठाकर जबरिया गीतांजलि कॉलेज के पास पीजीबीटी कॉलेज ग्राउंड ले गए, वहां उनके 3 और साथी मुफीद, साहिल उद्दीन और बिलाल मौजूद थे. सभी ने मिलकर मेरे गले में कुत्ते का पट्टा बांधा और फिर बोले कि मियां भाई बन जा, मांस खाने लग... तेरे अंदर जिगरा नहीं है. वे मुझे मार मारकर मुसलमान बनने का बोल रहे थे और वीडियो बना रहे थे. यही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वे कई बार मुझसे पैसे ले चुके हैं."