दमोह।मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. इसी सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी आज बुधवार को फिर मध्य प्रदेश दौरे पर आए. मोदी ने दमोह में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''कांग्रेस के अध्यक्ष वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं, लेकिन वो बस नाममात्र के रह गए हैं. कभी कभी वो खुद के मूड में आ जाते हैं. मैंने कहीं पढ़ा कि कल उन्होंने पांडवों को याद किया था. जब रिमोट चलता है, तब वो सनातन को गाली देते हैं, लेकिन रिमोट बंद होते ही उन्होंने सनातन को याद किया. कल उन्होंने कहा कि भाजपा में 5 पांडव हैं. हमे गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं.''
कांग्रेस आई तो 85% कमीशन तय: पीएम ने कहा कि ''हमारी गारंटी खजाना लुटाने की नहीं होती, हमारी गारंटी देश को आन-बान-शान के साथ आगे ले जाने की होती है. आज हमने उस देश को भी पीछे छोड़ दिया है जिसने हम पर 200 साल तक राज किया था. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरवगान हो रहा है. "भारत का ये गौरवगान संभव न हो पाता, अगर एमपी का इतना आशीर्वाद मुझ पर न होता." केन्द्र सरकार गरीबों के लिए पैसा भेजे और कोई पंजा बीच में से उसे लूट जाए, वो जमाना अब चला गया. अगर गलती से भी कांग्रेस आ गई तो हर काम में उनका 85% कमीशन तय है.''
80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की गारंटी:जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की गारंटी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी संकट आ जाये, मैं किसी को भूखा नहीं सोने दूँगा. हर घर में चूल्हा जलेगा.'' उन्होंने कहा कि ''मैं, फर्स्ट टाइम वोटर जो हमारे युवा साथी हैं, उनसे कहना कहता हूं कि आने वाले 25 साल आपके करियर के लिए, आपके उज्जवल भविष्य के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण हैं.