दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP PHE Scam: ग्वालियर में PHE घोटाला कांड! मृत कर्मचारियों को रिकॉर्ड में रखा जिंदा, फिर निकाला करोड़ों का वेतन और भत्ता

मधय प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़े घोटाला की खबर सामने आई है. ग्वालियर के PHE विभाग में करीब 16 करोड़ 25 लाख का घोटाला हुआ है. विभाग ने मृत कर्मचारियों को रिकॉर्ड में जिंदा रखकर करोड़ों की राशि का हेरफेर किया है. मामला का खुलासा होने के बाद क्राइम ब्रांच ने 3 पर FIR दर्ज की है.

MP PHE Scam
पीएचई विभाग में घोटाला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 8:13 PM IST

PHE विभाग में करोड़ों का घोटाला

ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर में PHE विभाग में हुए 16 करोड़ 24 लाख रुपए के घोटाले में नया खुलासा हुआ है. जहां जालसाजों ने PHE विभाग के रिटायर्ड, दिवंगत कर्मचारियों को सरकारी रिकार्ड में जिंदा रखा और इनके नाम से वेतन और भत्ते निकालते रहे. साथ ही चुराई गई रकम को अलग-अलग 71 बैंक खातों में ट्रांसफर करते रहे. क्राइम ब्रांच घोटाले के असली मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश में है, क्योंकि जिन कर्मचारियों की मौत हो चुकी है, उनकी अटेंडेंस से लेकर ड्यूटी तक दर्शाई गई है. ऐसे में संभावना है कि घोटाला 16 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ तक पहुंच सकता है.

PHE विभाग में 16 करोड़ 24 लाख का घोटाला: ग्वालियर के PHE विभाग खंड क्रमांक 1 में 16 करोड़ 24 लाख रुपए के घोटाले के खुलासे के बाद पूरा महकमा हिला हुआ है. इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने में एफआइआर दर्ज की गई है. पहली पड़ताल में PHE विभाग का बाबू हीरालाल और उसका भतीजा कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल आर्य की भूमिका सामने आई है. हीरालाल क्राइम ब्रांच के रडार पर है और राहुल बीते 8 दिनों से पुलिस की रिमांड पर है. पूछताछ में राहुल हर दिन एक नए राज घोटाले के खोल रहा है.

रिटायर्ड और मृत कर्मचारियों को रिकॉर्ड में रखा जिंदा:नया खुलासा यह हुआ है कि PHE विभाग के रिटायर्ड और लगभग 25 दिवंगत (मृत) कर्मचारियों को सरकारी रिकॉर्ड में जिंदा रखा गया. उन्हें ड्यूटी पर दर्शाते हुए उनकी अटेंडेंस लगाई जाती रही, इतना ही नहीं उनके वेतन और भत्ते अपने रिश्तेदार और परिचितों के अलग-अलग 71 बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए. यह पूरा खेल पिछले 5 सालों से ट्रेजरी और PHE विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से चलता रहा. वहीं क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज होने के बाद फर्जी तरीके से वेतन भुगतान लेने वाले लोगों ने 2 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक की राशि विभाग को जमा करा दी है. अब पुलिस की नजर घोटाले के असली मास्टरमाइंड पर है, क्योंकि पुलिस अभी तक हीरालाल को ही घोटाले का मास्टरमाइंड समझ रही थी, लेकिन उसके पीछे भी और कोई है, जिसका खुलासा हीरालाल की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा.

जांच में PHE विभाग नहीं कर रहा सहयोग: गौरतलब है कि ट्रेजरी(कोषालय) और PHE अधिकारियों- कर्मचारियों की सांठगांठ से करोड़ों रुपए का घोटाला स्टेट सर्विलेंस टीम की निगाह में आने के बाद वित्त विभाग ने जांच के आदेश दिए थे. वहीं अधीक्षण यंत्री ग्वालियर मंडल ने भी जांच के लिए 5 सदस्यों की टीम बनाई थी, लेकिन जांच की रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है ? क्राइम ब्रांच अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए PHE विभाग को नोटिस भेज चुका है, लेकिन ट्रेजरी और PHE विभाग जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. जिसके चलते दोनों विभाग के अधिकारी-कर्मचारी संदेह के घेरे में हैं ? क्योंकि जांच में खुलासा हो चुका है कि आरोपी बाबू हीरालाल को आहरण के लिए कार्यपालन यंत्री संजय सिंह सोलंकी ने ट्रेजरी में लेनदेन के अधिकार संबंधी आइडी पासवर्ड दे रखा था. वहीं मुख्य अभियंता का कहना है कि "फर्जी बिल लगाकर क्लोरीन खरीदी भी की गई है, जिसका घोटाला 6 से 8 करोड़ रुपए है. पुलिस हमसे जो सहयोग मांगेगी, वह हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं." आपको बता दें कि अब तक इसका गलत फायदा उठाकर उसने नंबरों में हेरफेर कर अपने रिश्तेदारों के खातों में राशि ट्रांसफर की है.

ये भी पढ़ें...

3 पर FIR, क्राइम ब्रांच की रडार पर बाबू हीरालाल:बहरहाल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के खंड क्रमांक-1 में 16 करोड़ 24 लाख रुपए की गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, लेकिन गिरफ्तारी सिर्फ कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल की हुई है, जो पुलिस के रिमांड पर है. राहुल हर दिन चौंकाने वाले घोटाले का खुलासा कर रहा है. ऐसे में पुलिस का मानना है कि घोटाले का मास्टरमाइंड बाबू हीरालाल के पीछे भी और कोई है. जो पर्दे के पीछे रहकर पुलिस की कार्रवाई पर नजर रख रहा है, लेकिन अब हीरालाल क्राइम ब्रांच के रडार पर है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो सकती है. जिसके बाद घोटाले का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच की रफ्तार तेज होगी और असली मास्टरमाइंड का चेहरा सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details