भोपाल। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शपथ ग्रहण करेंगे. राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दोपहर 11.30 बजे होगा. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा करीब एक दर्जन नेताओं को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जा सकती है. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित सीनीयर नेता शामिल होंगे. वहीं स्टेडियम में 10 हजार लोग मौजूद रहेंगे.
सबको साथ लेकर चलेंगे:भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह से पहले, मध्य प्रदेश के मनोनीत सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''पीएम मोदी भोपाल पहुंचने वाले हैं. मैं उनका स्वागत करने के लिए तैयार हूं. पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सभी मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं...यह एक ऐतिहासिक दिन है. हम सबको साथ लेकर चलेंगे. मध्य प्रदेश में विक्रमादित्या का शासन होगा.''
भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यानाथ:आज मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव और मनोनीत उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम नेता भोपाल पहुंचे.
चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में होने जा रहा है. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. पीएम मोदी, शाह और नड्डा की मौजूदगी देखते हुए मोतीलाल स्टेडियम में सुरक्षा की तमाम तैयारियां की गई हैं. एसपीजी के अधिकारियों ने भोपाल पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण किया.