दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Nikay Chunav 2022: मुस्लिम प्रत्याशियों का हिंदू कार्ड! मंदिरों से कर रहे चुनाव प्रचार की शुरुआत - Muslim Candidate in Hindu Basti

मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही रोचकता बढ़ती जा रही है. प्रत्याशी जीतने की हर जोर आजमाइश में जुटे हैं. सबसे मजे की बात यह है कि मुस्लिम प्रत्याशियों ने पूजा अर्चना के बाद अपना प्रचार प्रारंभ किया. उनका कहना है कि उनको मुस्लिमों के साथ ही हिंदू वोट भी मिलता आया है. ऐसे में साफ है कि चुनाव के दौरान यह उम्मीदवार हिंदू वोटरों को भी अपने पक्ष में करने में लगे हैं.

mp panchayat election
मंदिरों का जीर्णोद्धार करा रहे मुस्लिम प्रत्याशी

By

Published : Jun 23, 2022, 10:59 PM IST

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही पार्षदों का जनसंपर्क भी शुरू हो गया है. ऐसे में भोपाल के कई वार्ड ऐसे हैं, जहां कैंडिडेट तो मुस्लिम है, लेकिन क्षेत्र में हिंदू वोट होने के चलते वह उन्हें भी साधने में लगे हैं. कई मुस्लिम पार्षदों ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत मंदिर जाकर की है. 22 तारीख को नाम वापसी के साथ ही अब हर वार्ड में यह क्लियर हो गया है कि, कौन-कौन सा प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. भोपाल में भी मुख्य मुकाबला कांग्रेस बीजेपी के पार्षदों के साथ ही कई जगह निर्दलीयों के बीच भी है. ऐसे में गुरुवार से सभी क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है.

मंदिरों का जीर्णोद्धार करा रहे मुस्लिम प्रत्याशी

मंदिर से फूंका प्रचार का बिगुल: भोपाल में 85 वार्ड हैं, जिसमें से कई वार्ड मुस्लिम बाहुलय क्षेत्र में आते हैं. यहां से कांग्रेस ने अपने मुस्लिम पार्षद भी मैदान में उतारे हैं. लेकिन इन क्षेत्रों में हिंदू वोटर भी बड़ी संख्या में हैं, ऐसे में यह मुस्लिम कैंडिडेट हिंदू वोटर खोना नहीं चाहते, जिसको लेकर अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत इन्होंने क्षेत्र के मंदिरों से की है. वार्ड 25 में वहीद लश्करी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इस क्षेत्र में तकरीबन 20,000 मतदाता हैं, जिनमें से 16 हजार के करीब हिंदू वोटर हैं और साढ़े 4 हजार के करीब मुस्लिम वोटर. ऐसे में वहीद लश्करी ने अपने चुनाव का बिगुल अपने क्षेत्र के मंदिर से फूंका है.

मंदिरों का जीर्णोद्धार करा रहे मुस्लिम प्रत्याशी

मंदिरों का जीर्णोद्धार करा रहे प्रत्याशी: कुछ ऐसी ही स्थिति वार्ड 24 में भी बनी हुई है. इस क्षेत्र में कांग्रेस ने शबिस्ता जैकी को मैदान में उतारा है. जिनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार नितिन परिहार हैं. क्षेत्र में 21,400 से अधिक वोट हैं, जिसमें से 12000 हिंदू वोट हैं, तो 9000 मुस्लिम वोट. शबिस्ता ने भी अपना चुनाव प्रचार मंदिर और उसके समीप रहने वाले घरों से किया. शबिस्ता पहले भी इस वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं, ऐसे में वह कहती हैं कि उन्होंने कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया है. साथ ही कई मंदिरों में भी लगातार काम करा रही हैं. ऐसे में सभी का वोट उनके साथ है, क्योंकि पिछली बार भी हिंदू मुस्लिम दोनों ने ही उनको वोट दिया है.

MP Bjp Program: आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने पर बीजेपी का मेगा आयोजन, खुशी में जमकर थिरके शिवराज

सभी को साथ लेकर चलने की बात कह रहे प्रत्याशी: वार्ड 41 में कांग्रेस ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर का टिकट पक्का किया है. यह वार्ड पहले से ही कांग्रेस का हुआ है, यहाँ अकबर पार्षद थे. लेकिन इस बार टिकट बदलते हुए सगीर को यहां से टिकट दिया गया है. इस वार्ड में 80% मुस्लिम और 20% हिंदू वोटर हैं, 25000 वाली आबादी क्षेत्र में सगीर ने भी हिंदू वोटर के घर से जनसंपर्क प्रारंभ किया. सगीर कहते हैं कि केवल मुस्लिम मतदाता ही उन्हें वोट नहीं देता, हिंदू मतदाता भी वोट देता है. ऐसे में वह मंदिर भी जाते हैं, तो मस्जिद में भी जाकर सजदा करते हैं. सगीर के अनुसार यह चुनाव व्यक्तिगत चुनाव होता है, ऐसे में वह सभी को साथ लेकर चलने की बात कहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details