भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एनआईए की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी में एनआईए की कार्रवाई के विषय में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के जिला प्रशासन से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने राजस्व विभाग के 22 पटवारी और राजस्व निरीक्षक की मांग की थी ताकि कार्रवाई के दौरान मौके पर पंचनामा बनाने के लिए उनका उपयोग किया जा सके. एनआईए ने भोपाल सहित पूरे प्रदेश में एक साथ कार्रवाई करने की तैयारी की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज रविवार सुबह भोपाल में 10 जगहों पर छापा मारा.
NIA Raid in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 जगहों पर NIA की रेड, दिल्ली से जुड़े मामले में चल रही है कार्रवाई - mp hindi news
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल्ली से आई NIA की टीम ने 10 जगहों पर छापेमारी की. दिल्ली से जुड़े एक मामले में यह कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में टीम ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है.
दिल्ली से जुड़े मामले में कार्रवाई: NIA टीम द्वारा आज तड़के 4 बजे राजधानी में करीब दस जगह दबिश की खबर है. बताया जा रहा है कि इस दौरान दिल्ली से जुड़े पुराने केस में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एनआईए की टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों की माने तो दिल्ली के एक हाईप्रोफाइल मामले का लिंक राजधानी में मिलने के बाद दिल्ली से आज तड़के एनआईए टीम आई है. यह टीम छत्तीसगढ़ से भी एक आरोपी को पीआर पर लेकर आई थी. जानकारी के अनुसार उसी की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई है. अभी तक अधिकारिक तौर पर अभी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा कुछ नहीं कहा गया है.