छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों की एक टीम ने शनिवार को सिवनी में छापामार कार्रवाई की है. NIA ने मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में शहर के तीन लोगों पर रेड की. इन सभी के ठिकानों पर सघन तलाशी ली गई है. इस दौरान आपत्तिजनक साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई है. इन लोगों से पूछताछ के बाद NIA के अधिकारियों ने दो को हिरासत में ले लिया है.
भगत सिंह और शहीद वार्ड में छापामार कार्रवाई:सिवनी में शनिवार सुबह NIA और पुलिस की गाड़ियों को देखकर लोग चौंक गए. अंदेशा जताया जाने लगा कि शहर में या तो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है या अंजाम देने की तैयारी थी. अफसरों का ये लाव-लश्कर एक के बाद एक तीन लोगों के घर पर पहुंचा. ये छापामार कार्रवाई भगत सिंह और शहीद वार्ड में की गई. यहां रहने वाले अब्दुल अजीज सल्फी, शोएब खान और अकरम के घर पर पहुंची टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच तलाशी शुरू की. इस दौरान मौके पर इकट्ठा हो रही भीड़ को स्थानीय पुलिस के जवानों की मदद से हटाया गया.
मध्यप्रदेश से जुड़ीं अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें |