बाबा महाकाल की सवारी के दौरान असमाजिक तत्वों ने श्रद्धालुओं पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार, चलेगा बुलडोजर! - उज्जैन बाबा महाकाल
उज्जैन में महाकाल की सवारी के दौरान असमाजिक तत्वों ने छत पर खड़े होकर भक्तों पर थूका. वीडियो सामने आने के बाद मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. पुलिस ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है.
बाबा महाकाल सवारी
By
Published : Jul 18, 2023, 7:11 AM IST
|
Updated : Jul 18, 2023, 3:10 PM IST
बाबा महाकाल सवारी के दौरान युवकों की हरकत
उज्जैन। बाबा माहकाल की सवारी के दौरान असमाजिक तत्वों के थूकने पर बवाल हो गया. सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले थे भगवान महाकाल की सवारी ढाबारोड से गुजर रही थी. आगे मुस्लिम इलाका था जहां से सवारी गोपाल मंदिर की ओर घूम जाती है. इसी बीच कुछ युवक अपनी छत पर से बैठकर श्रद्धालुओं पर थूकते नजर आए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
युवकों पर FIR
पानी पी कर श्रद्धालुओं पर थूका: घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खाराकुआ थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है. उज्जैन बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भजन मंडली एवं ढोल नगाड़ा बजाने वाले श्रद्धलुओं के ऊपर सवारी में असमाजिक तत्वों ने घर के ऊपर से द्वारा पानी पीकर थूकने का वीडियो सामने आने के बाद उज्जैन के खाराकुआं थाने में बजरंगदल ने की है.
बजरंगदल ने की शिकायत: उज्जैन बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने कहा कि उज्जैन बाबा महाकाल की सवारी में थूकने का मामला सामने आया था जिसमें कुछ संदिग्धों में से दो नाबालिक हैं तो हमारी प्रशासन से यही मांग है उम्र को ना देखे शहर का सौहार्द बिगाड़ने वालों की कमर आर्थिक रूप से तोड़े उनपर रासुका भी लगाए. एक संदेश जाना चाहिए बाबा महाकाल के भक्तो में और देश भर में की ऐसी हरकत किसी भी धर्म जाती सम्प्रदाय का व्यक्ति कभी ना करें.
युवकों पर FIR
हिरासत में आरोपी: उज्जैन एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल 3 संदिग्धों को पकड़ा है अन्य की तलाश जारी है. अज्ञात के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने व दंगे भड़काने व अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है. जांच व संदिग्धों से पूछताछ जारी है. अज्ञात आरोपी पर धारा 295-A, 153-A, 296 और 505 लगाई है.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने क्या कहा
थूकने और कुल्ला करने वालों पर कार्रवाई की मांग: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने महाकाल सवारी के दौरान छतों से थूकने और कुल्ला करने वालों पर कड़ाई से पेश आने को कहा है. उन्होंने कहा कि "ऐसे आसामाजिक तत्वों के घुटने तोड़ने की बात कही है, जिन छतों से थूका गया और कुल्ला किया है. उन छतों को तोड़ा जाए. ऐसा करने वालों के हाथ पैर तोड़े जाएं. आखिर ये सावन में उज्जैन को जलाना चाहते है. बाबा महाकाल की सवारी के दौरान इस तरह की घटना बहुत ही निदनीय है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है. FIR नहीं बल्कि इनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए."