दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: सृष्टि की सलामती के लिए पहुंची सेना, हुक से फिसली बच्ची, बाहर आई सिर्फ फ्रॉक - Army engaged in rescue in sheore

एमपी के सीहोर जिले में एक बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है जिसे करीब 24 घंटे का समय बीत गया है. NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी है. अब रेस्क्यू अभियान के लिए सेना को बुलाया गया है. रेस्क्यू के दौरान मशीनों के कंपन के कारण 40 फीट गहराई में फंसी बच्ची 100 फीट नीचे तक खिसक गई है. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी रेस्क्यू स्थल पर पहुंची हैं. उन्होने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है.

Srishti Kushwaha fell in borewell
सीहोर बोलवेल में गिरी मासूम

By

Published : Jun 7, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 9:09 PM IST

मौके पर पहुंची भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

सीहोर।मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक गांव में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची अब करीब 100 फीट अंदर तक फिसल गई है और बचाव अभियान में शामिल होने के लिए सेना पहुंच गई. सेना की टीम ने NDRF और SDRF की टीम के साथ रेस्क्यू अभियान के तेज कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बच्ची को बाहर निकाल लिया जाएगा. अंदर की परत पथरीली होने के चलते रेस्क्यू में देरी लग रही है. ढाई साल की सृष्टि कुशवाहा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे मंडी थाना क्षेत्र के मुंगावली गांव में खेलते समय एक खेत के अंदर स्थित बोरवेल में गिर गई थी.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई: मौके पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी पहुंच गई हैं. भोपाल सांसद ने कहा कि बच्ची काफी गहराई में है ऑक्सीजन लगातार दिया जा रहा है, बच्ची को निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है, प्रशासन ने बताया है कि महाराष्ट्र से एक्सपर्ट और रोबोट मंगाया जा रहा है. जिससे बाहर बच्ची को निकाला जा सकेगा. यही प्रार्थना है कि बच्ची स्वस्थ्य बाहर निकल सके. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि यह बड़ी लापरवाही है, जिसकी भी गलती होगी उसे दंड मिलना चाहिए है, लेकिन ऐसा है जो भी खुले बोर है उन्हे बंद किया जाएगा. लापरवाही हुई है जिसने भी इसे खोदा है पानी नहीं निकला है इसे बंद करना चाहिए था. बोर है जिन्होंने करे और जिन्होंने करवाए उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम ने की प्रार्थना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्ची पहले 40 फुट की गहराई में फंसी थी लेकिन अब बचाव कार्य के लिए एक और समानांतर सुरंग खोदने में कंपन के कारण वह करीब 100 फुट तक बोरवेल में गिर गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने बचाव अभियान में शामिल होने के लिए सेना को बुलाया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहले से ही काम कर रही हैं लेकिन हमने सोचा कि अगर सेना भी पहुंच जाए तो हम जल्द ही लड़की को बाहर निकाल पाएंगे. लड़की को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और भगवान से भी प्रार्थना करते हैं कि हम मिशन में सफल हों.

एमपी में कुछ सालों में बोरवेल में गिरे बच्चे

पथरीली जमीन के कारण लगा रहा समय: सीहोर के जिला कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि बचाव अभियान अर्थ मूविंग मशीनों की मदद से चलाया जा रहा है. क्षेत्र में पथरीली जमीन होने के कारण इसमें समय लग रहा है. इससे पहले सुबह बच्ची 50 फीट से अधिक नीचे गिर गई है. जैसे-जैसे हम जमीन खोदते जा रहे हैं लड़की और नीचे जा रही है. हम उसे ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं. जिला कलेक्टर ने कहा कि कठोर चट्टान के कारण हमें ड्रिलिंग में कठिनाई हो रही है हम उसे जल्द से जल्द बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read

जल्द रेस्क्यू की उम्मीद: कलेक्टर ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम लड़की को निकालने के लिए एक और पारंपरिक तरीका अपना रही है, वे प्रयास कर रहे हैं हालांकि कठोर चट्टान के कारण इसमें समय लग रहा है. अगर इसमें सफलता मिली तो जल्द ही बच्ची को सकुशल बाहर निकाल सकेंगे. कलेक्टर ने बताया कि लड़की को पहले फिसल कर गिरने के बाद काफी समय हो गया है और वह ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दे रही है. लड़की को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है और अधिकारियों को जल्द ही लड़की को बचाने की उम्मीद है.

Last Updated : Jun 7, 2023, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details