सीहोर।मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक गांव में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची अब करीब 100 फीट अंदर तक फिसल गई है और बचाव अभियान में शामिल होने के लिए सेना पहुंच गई. सेना की टीम ने NDRF और SDRF की टीम के साथ रेस्क्यू अभियान के तेज कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बच्ची को बाहर निकाल लिया जाएगा. अंदर की परत पथरीली होने के चलते रेस्क्यू में देरी लग रही है. ढाई साल की सृष्टि कुशवाहा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे मंडी थाना क्षेत्र के मुंगावली गांव में खेलते समय एक खेत के अंदर स्थित बोरवेल में गिर गई थी.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई: मौके पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी पहुंच गई हैं. भोपाल सांसद ने कहा कि बच्ची काफी गहराई में है ऑक्सीजन लगातार दिया जा रहा है, बच्ची को निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है, प्रशासन ने बताया है कि महाराष्ट्र से एक्सपर्ट और रोबोट मंगाया जा रहा है. जिससे बाहर बच्ची को निकाला जा सकेगा. यही प्रार्थना है कि बच्ची स्वस्थ्य बाहर निकल सके. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि यह बड़ी लापरवाही है, जिसकी भी गलती होगी उसे दंड मिलना चाहिए है, लेकिन ऐसा है जो भी खुले बोर है उन्हे बंद किया जाएगा. लापरवाही हुई है जिसने भी इसे खोदा है पानी नहीं निकला है इसे बंद करना चाहिए था. बोर है जिन्होंने करे और जिन्होंने करवाए उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम ने की प्रार्थना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्ची पहले 40 फुट की गहराई में फंसी थी लेकिन अब बचाव कार्य के लिए एक और समानांतर सुरंग खोदने में कंपन के कारण वह करीब 100 फुट तक बोरवेल में गिर गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने बचाव अभियान में शामिल होने के लिए सेना को बुलाया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहले से ही काम कर रही हैं लेकिन हमने सोचा कि अगर सेना भी पहुंच जाए तो हम जल्द ही लड़की को बाहर निकाल पाएंगे. लड़की को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और भगवान से भी प्रार्थना करते हैं कि हम मिशन में सफल हों.