दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टाइगर स्टेट MP को मिली एक और टाइगर रिजर्व की सौगात, अब संख्या बढ़कर हुई 7, केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन - केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन

मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद एक और सौगात मिली है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद मध्यप्रदेश में अब 7 टाइगर रिजर्व हो गए हैं. नौरादेही, रानी दुर्गावती अभयारण्य को मिलाकर प्रस्तावित नए टाइगर रिजर्व का नाम वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व रखा गया है. MP gift another Tiger Reserve

Center govt issued notification
एमपी को मिली एक और एक और टाइगर रिजर्व की सौगात

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 2:16 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में बाघों की बहार है. मध्यप्रदेश में सातवें टाइगर रिजर्व के प्रस्ताव को मोदी सरकार की मंजूरी मिल चुकी है. इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. बफर और कोर एरिया को लेकर बंटवारा किया गया है. ये टाइगर रिजर्व सागर-दमोह-नरसिंहपुर तक फैला होगा. इसमे 14 लाख हेक्टेयर से अधिक का एरिया होगा. मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह का कहना है कि हमारी लंबे समय से ये मांग थी कि नौरादेही को टाइगर रिजर्व घोषित किया जाए. एमपी सरकार का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है. रानी दुर्गावती अभ्यारण्य और नौरादेही को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाया गया है. अब इसे दुर्गावती टाइगर रिजर्व कहा जायेगा.

केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन

अभी 6 टाइगर रिजर्व हैं :बता दें कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व हैं. पालपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान व रातापानी राष्ट्रीय अभ्यारण्य में टाइगर रिजर्व प्रस्तावित हैं. गौरतलब है कि भारत में टाइगर प्रोजेक्ट के जन्मदाता कैलाश सांखला है. इन्हें भारत का टाइगर मैन भी कहा जाता है. ये राजस्थान के हैं. भारत में 1973 में टाइगर प्रोजेक्ट की शुरुआत जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड से की गई थी. यह भारत का प्रथम टाइगर रिजर्व बनाया गया. वहीं, वन्य प्राणियों के लिए काम करने वाले एक्टिविस्ट अजय दुबे का कहना है कि अभी भी इस क्षेत्र में 65 गांवों का विस्थापन का मामला लंबित है. इसके साथ ही नौरादेही में जो बाघ छोड़े गए थे, उनकी संख्या में वृद्धि क्यों नहीं हो पाई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

फिर बना है एमपी टाइगर स्टेट :गौरतलब है कि 1973 में भारत में 9 टाइगर रिजर्व बनाए गए थे, जिनमें मध्यप्रदेश में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व के रूप में चिह्नित किया गया था. अन्य टाइगर रिजर्व हैं - मानस, पलामू, बांदीपोरा, मेलघाट, सुंदरवन, सिमलीपाल, जिम कार्बेट, रणथंबोर. पूरे देश में सबसे ज्यादा बाघ 785 मध्य प्रदेश में हैं, जिसके कारण प्रदेश को फिर यह दर्जा प्राप्त हुआ. मध्यप्रदेश तेंदुआ और घड़ियाल राज्य भी है. चार साल पहले बाघों की संख्या 426 थी जो ताजा गणना में 785 हो गई है. प्रत्येक वर्ष विश्व बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाए जाने का निर्णय वर्ष 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग बाघ सम्मेलन में किया गया था. इस सम्मेलन में बाघ की आबादी वाले 13 देशों ने वादा किया था कि वर्ष 2022 तक वे बाघों की आबादी दोगुनी कर देंगे. इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मध्यप्रदेश में बाघों के प्रबंधन में जबरदस्त सुधार आया है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details