भोपाल।नई दिल्ली में शुरू हुए G20 सम्मेलन के लिए विशेष रूप से बने भारत मंडपम् में होने वाली प्रस्तुति में श्रुति और निनाद भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर श्रुति और निनाद बेहद रोमांचित होने के साथ ही गर्व महसूस कर रहे हैं. श्रुति और निनाद अभी दिल्ली में हैं. इसके पहले ईटीवी भारत से बातचीत में श्रुति ने कहा कि संतूर पर वह और उनके बेटे निनाद प्रस्तुति दे रही हैं. जबकि अन्य वाद्य यंत्रों पर देशभर के और भी कलाकार हैं, जो अन्य देशों से आए राष्ट्र अध्यक्षों के सामने प्रस्तुति देंगे.
भारत मंडपम् में आयोजन :श्रुति कहती हैं कि यह उनके लिए बेहद गौरव का पल है. ऐसे में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व हम मां-बेटे को मिला है. शनिवार शाम 6 बजे से यह आयोजन होगा. वहीं निनाद अधिकारी बताते हैं कि शाम 6 से 9 बजे तक 3 घंटे का यह कार्यक्रम है. जिसमें दुनिया भर से आए 20 देशों के राष्ट्र अध्यक्षों के सामने प्रस्तुति देना है. भारत मंडपम् में आयोजित होने वाले इस समारोह में देशभर से 78 कलाकार प्रस्तुति देंगे. जिसमें मध्य प्रदेश से निनाद और उनकी मां श्रुति शामिल हैं. निनाद बताते हैं कि संतूर पर मां बेटे की जुगलबंदी राग दरबारी की प्रस्तुति देंगे. Shruti and Ninad performance G20