शहडोल। मध्यप्रदेश का शहडोल जिला किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है, आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिला एक बार फिर से एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गया है, और इस बार एक गांव में कराई गई मुनादी की वजह से यह जिला सुर्खियों में आया है, जिसमें गांव में मुनादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो चर्चाओ का विषय बना हुआ है.
जुर्माने के साथ 5 जूते मारने का फरमान:अनोखे मुनादी का यह वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नगनौडी का है. का बताया जा रहा है, इस मुनादी में एक आदमी डुगडुगी बजाकर साफ तौर पर कहते हुए नजर आ रहा है कि गांव वालो, अपने मवेशियों की व्यवस्था स्वयं कर लो. आदमी बघेली में कहते नजर आ रहा है कि अपने-अपने मवेशियों की स्वयं व्यवस्था कर लीजिए, अगर व्यवस्था नहीं करते हैं तो 500 रुपये जुर्माना और साथ में पांच पनही मतलब 5 जूते भी मारे जाएंगे, इसके बाद सेक्रेटरी और सरपंच को कोई भी दोषी नहीं ठहरायेगा.
गांव वालों ने जताई आपत्ति: इस अजब गजब मुनादी का यह वीडियो वायरल हो गया है और जो भी सुन रहा है वह यह कह रहा है कि जुर्माना तक तो बात ठीक है, लेकिन 5 जूते मारने की बात कितनी सही है. गांव वालों को भी यह बात नागवार गुजरी और गांव वालों ने ही सेक्रेटरी और सरपंच के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया के माध्यम से ही अधिकारियों से इस बात की शिकायत भी करने लगे हैं. व्हाट्सएप आदि के माध्यम से अधिकारियों से इस बात की शिकायत भी कर रहे हैं, साथ ही सेक्रेटरी और सरपंच के सामने भी आपत्ति जताई है.