शहडोल।शहडोल जिले में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया. ऐसा उत्साह लोकतंत्र के प्रति लोगों में जज्बा दिखाता है. एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म देने से पहले मतदान करने की जिद ठान ली. उसने पहले मतदान किया. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर बच्चे को जन्म दिया. शहडोल जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 में रहने वाले आदर्श वर्मा की पत्नी सुरभि वर्मा का प्रसव होना था. लेकिन सुरभि वर्मा ने जिद पकड़ ली कि उन्हें पहले मतदान करना है. इसके बाद ही प्रसव कराएगी.
पति ने भी भरपूर साथ दिया :पत्नी की बात मानते हुए उसके पति ने भी उसका साथ दिया. इसके बाद आदर्श वर्मा अपनी पत्नी सुरभि को सबसे पहले रघुराज स्कूल परिसर स्थित बूथ पर लेकर गए. वहां उन्होंने अपनी पत्नी सुरभि को सबसे पहले मतदान कराया. खास बात यह है कि सुरभि ने शहडोल में पहली बार वोट किया. वोट डालने के बाद सुरभि अपने पति के साथ जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल पहुंचीं. वहां पर उनका प्रसव हुआ. सीजर के बाद उनको कन्या रत्न की प्राप्ति हुई. सुरभि ने मतदान करने के बाद कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है कि पहली बार शहडोल में वोट किया.