सिवनी। एक मादा हाथी ने महावत को केले नहीं खिलाए जाने पर उसे पटक दिया और फिर रौंद दिया. पुलिस के अनुसार सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बंदोल थाना क्षेत्र के राहीवाड़ा गांव में ये हादसा हुआ. एक ट्रक ड्राइवर द्वारा केले का गुच्छा हथिनी को खिलाने की पेशकश की गई. लेकिन महावत ने ऐसा करने से रोक दिया. इससे हथिनी भड़क गई.
ट्रक चालक ने केले खिलाने के लिए रोका :बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने कहा कि महावत भरत वासुदेव (55) बीस साल से इसी हथिनी के साथ गांव-गांव जाकर लोगों से भीख मांगते थे. हथिनी का नाम "हीरा" है. घटना के अनुसार फल ले जा रहे एक ट्रक चालक ने हाथी को महावत के साथ सड़क पर चलते हुए देखा. ट्रक चालक ने महावत को रुकने का इशारा किया. ड्राइवर हाथी को केला खिलाना चाहता था. लेकिन महावत ने ऐसा करने से मना किया.