भोपाल।पूरे देश में एमबीबीएस की हिंदी में किताबों को लेकर मध्यप्रदेश का नाम चर्चा में है. एक साल पहले लाइब्रेरी के जरिए इन किताबों को फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को पढ़ाने का दावा किया गया और अब सीधे पुस्तकें बांट दी गई हैं. एक साल पूरा होने के बाद अब टीचर्स एसोसिएशन ने किताबों के ऑडिट की मांग की है. यह ऑडिट इन किताबों पर आए खर्च का नहीं, बल्कि किताबों के इस्तेमाल का है.
पहले साल की पढ़ाई पूरी :एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर की मेडिकल की पढ़ाई इस साल पूरी हो गई है. उसके ऑडिट की मांग एमपी टीचर्स एसोसिएशन के मेंबर्स ने की है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने छह बिंदुओं के तहत एक पोस्ट बनाकर जिम्मेदारों को व्हाट्सएप की है. मांग की गई है कि इनका जवाब टीचर्स और स्टूडेंट दोनों से ही मांगा जाए. डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा है कि फर्स्ट ईयर की मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में समाप्त हो चुकी है. अब आगे इसे जारी रखने के लिए आवश्यकता है कि हिन्दी में पढ़ाई कर द्वितीय वर्ष में आए छात्रों से ऑडिट कराा जाए.
मजाक बन गई हिंदी में पढ़ाई :डॉ.सुनील अग्रवाल ने जो सवाल उठाए हैं, उसमें छात्रों को मिले वास्तविक लाभ, पाठ्यक्रम का लाभ, भविष्य के लिए सुझाव व बदलाव, खर्च का ब्यौरा, जारी रखने की बात और टीचर्स का फीडबैक मांगने की बात कही है. उनकी इस पोस्ट के वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने 13 मेडिकल कॉलेज में से 3 मेडिकल कॉलेज का फीडबैक लिया और जाना कि लाइब्रेरी से कितनी पुस्तकें स्टूडेंट ने इश्यु करवाई तो आंकड़े जानकर हैरानी हुई. भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में कुल छात्रों में से सिर्फ 5 ने ही नियमित बुक इश्यु करवाई हैं. वहीं इंदौर में यह संख्या 7 बताई गई है. चूंकि यह सरकार का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है, इसलिए इस मामले में कोई भी जिम्मेदार बात करने के लिए तैयार नहीं है.