जबलपुर।जनजातीय आबादी के बीच लगातार पैर पसार रही सिकलसेल बीमारी का खात्मा करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहडोल से इस अभियान की शुरुआत की है. खास बात यह है कि इस मिशन की गाइडलाइन बनाने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान को सौंपी गई है जो कि जबलपुर में स्थित है. कितनी जटिल है यह बीमारी और किस तरीके से इस मिशन को कामयाब बनाया जाएगा.. जानिए इस खास रिपोर्ट में
खतरनाक है ये बीमारी:सिकल सेल एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में आने के बाद जिंदगी नासूर बन जाती है. यही वजह है कि इसकी चपेट में आने के बाद मरीज घुट-घुट कर जीने मजबूर हो जाता है. उंगलियों की लंबाई में अंतर से लेकर हड्डियों का दर्द, वजन का न बढ़ना, थकान जैसे शुरुआती लक्षण पाए जाते हैं. सिकलसेल बीमारी की रोकथाम के लिए अभी राष्ट्रीय स्तर पर कोई गाइडलाइन नहीं है. लिहाजा भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने इसकी गाइडलाइन बनाने का जिम्मा जबलपुर के राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान यानी नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्राईबल हेल्थ को सौंपा है. इस संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गाइडलाइन तो बनाई ही जा रही है साथ ही आशा उषा कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य संगठनों से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे व्यापक तौर पर स्क्रीनिंग करके सिकल सेल एनीमिया की बीमारी के फैलाव को रोक सके. प्रदेश स्तर पर स्क्रीनिंग के लिए 89 विकास खंडों का चयन किया गया है.
इन समस्याओं से जूझते हैं पीड़ित: जबलपुर जिले के ग्राम बगरई के रहने वाले 32 वर्षीय संजय बर्मन ने बताया कि सिकलसेल नाम की बीमारी उनकी मां को थी और उसके बाद उनके पास आई लेकिन अब इस बीमारी से उनकी 5 साल के बेटी जान्हवी बर्मन भी जूझ रही है. साथ ही उनकी 25 वर्षीय पत्नी सपना बर्मन को भी यह बीमारी है. संजय ने बताया कि उनकी बेटी जान्हवी 3 साल की थी तब उसे बुखार आने के बाद दस्त लगने लगे जिसकी मेडिकल अस्पताल में जांच कराई गई तो पता चला कि बेटी को सिकलसेल नाम की बीमारी है. जिसके बाद से लगातार बेटी का इलाज चल रहा है. हर 3 माह में बेटी को खून की कमी आ जाती है जिसके कारण खून चढ़ाना पड़ता है. ऐसा नहीं करने पर जान को भी खतरा हो सकता है.