भोपाल/हैदराबाद।विपक्षी दलों के गठबंधन की रैली भोपाल में होने वाली थी. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई थीं. विपक्षी गठबंधन की कोऑर्डिनेशन की नई दिल्ली में हुई बैठक में तय किया गया था कि पहली रैली भोपाल में अक्टूबर माह के पहले हफ्ते में की जाएगी. लेकिन अब इस रैली को अचानक कैंसिल कर दिया गया है. शनिवार को कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी बात चल रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक है. इसके बाद ही रैली तय होगी. India rally in Bhopal canceled
दिग्विजय बोले- फिर से तारीख तय होगी :सुरजेवाला ने कहा कि अभी रैली को लेकर कोई भी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. हैदराबाद में चल रही कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक मैं शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह यह रैली कैंसिल नहीं हुई है, इसे निरस्त किया गया है. इसे जल्द ही रीशेड्यूल किया जाएगा. बताया जा रहा है कि भोपाल में प्रस्तावित इंडिया गठबंधन की इस रैली को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ तैयार नहीं थे.
रैली के पक्ष में नहीं एमपी कांग्रेस :दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस जुटी हुई है. 19 सितंबर से कांग्रेस की प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा शुरू होने जा रही है. 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी की बड़ी सभा होनी है और इसके चलते कांग्रेस गठबंधन की रैली को लेकर तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी भी फिलहाल मध्य प्रदेश में इस रैली को लेकर अपनी असहमति जता चुकी है. India rally in Bhopal canceled