इंदौर।एनआईए (NIA) की टीम पूरे देशभर में छापेमारी कर रही है. मध्यप्रदेश के इंदौर में भी छापे की कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही उज्जैन में भी छापेमारी चल रही है. अभी तक इंदौर व उज्जैन से पीएफआई के 5 नेताओं को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि केरल में करीब 50 जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में भी रेड डाली गई है. ये पूरी कार्रवाई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े टेरर फंडिंग मामले को लेकर चल रही है. मंजेरी, मल्लपुरम जैसे इलाकों में ये छापेमारी जारी है. केरल में ये छापेमारी काफी बड़े पैमाने पर हो रही है. खास बात ये है कि एनआईए (NIA) के साथ इस छापेमारी में ईडी (ED) की एक टीम भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि एनआईए (NIA) ने अब तक 100 से ज्यादा PFI अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
इंदौर में कई जगहों पर छापे :गुरुवार को इंदौर सहित मालवा के कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई हो रही है. इस दौरान इंदौर से 3 लोगों को एनआईए टीम द्वारा अपने साथ दिल्ली ले जाने की बात सामने आई है. एनआईए की टीम ने इंदौर, उज्जैन सहित अन्य जगहों पर पीएफआई से संबंधित कार्यकर्ता और उनके कुछ लोगों के घरों पर और उनके ठिकानों पर दबिश दी. बता दें कि पिछले काफी दिनों से यह बात सामने आ रही थी पीएफआई को अलग-अलग जगहों से कई तरह से फंडिंग हो रही है.टीम ने इंदौर के खजराना, छतरीपुरा सहित खातीवाला टैंक में छापामार कार्रवाई की है.
पीएफआई प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन लोगों को दिल्ली ले गई एनआईए :इंदौर से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सहित दो कार्यकर्ता शामिल हैं. इन्हें पकड़कर एनआईए की टीम दिल्ली ले गई है. एनआईए ने इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र और छिपा बाखल बाबा इलाके से पीएफआई से जुड़े हुए लोगों को अपनी हिरासत में लिया. पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरिवाला, अब्दुल जावेद एवं रफीक को हिरासत में लिया और उन्हें दिल्ली लेकर रवाना हुई है. जिन भी कार्यकर्ताओं को एनआईए की टीम ने अपनी हिरासत में लिया है, वे पहले प्रतिबंधित संगठन सिमी के कार्यकर्ता थे. सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद इन लोगों ने पीएफआई को ज्वाइन कर लिया था. प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला का बेकरी का बड़ा कामकाज है. वह बेकरी के व्यवसाय के बीच पीएफआई के लिए फंडिंग का काम करता था. इसी तरह से अब्दुल जावेद एवं रफीक छोटा मोटा कामकाज करते हुए पीएफआई के लिए फंडिंग का काम करते थे.
असम से 9 लोग हिरासत में :ताजा जानकारी के मुताबिक असम पुलिस ने राज्य भर में पीएफआई से जुड़े 9 लोगों को हिरासत में लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात असम पुलिस और एनआईए ने संयुक्त रूप से गुवाहाटी के हाटीगांव इलाके में अभियान चलाया और पीएफआई से जुड़े राज्य भर में 9 लोगों को हिरासत में लिया.