दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: कंप्यूटर ऑपरेटर चला रहा था जनपद पंचायत, गांव के 40 जिंदा लोगों किया मृत घोषित, युवा सरपंच ने बताया साजिश - पंचायत के लोग मृत घोषित

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक कंप्यूटर ऑपरेटर जनपद पंचायत चला रहा था. इतना ही नहीं जनपद पंचायत चला रहे इस कंप्यूटर ऑपरेटर ने ग्राम पंचायत में करीब 40 जीवित लोगों को मृत घोषित कर दिया.

mp news
पंचायत के लोग मृत घोषित

By

Published : Jun 27, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 3:56 PM IST

सरपंच ने लगाया आरोप

विदिशा। एमपी के विदिशा जिले की कुरवाई विधानसभा की ग्राम पंचायत में लगभग 40 जीवित लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. 10 जून को ग्राम पंचायत खजुरिया जागीर के लगभग 5 लोगों के नाम एसपीआर पोर्टल से मृत घोषित कर दिए गए थे. जिसकी जानकारी 18 जून को ग्राम पंचायत की सरपंच वर्षा राजपूत को लगी तो पता चला कि लगभग 40 लोगों को पहले ही मृत घोषित किया जा चुका है. यह कारनाम जनपद पंचायत में पदस्थ निजी कंप्यूटर ऑपरेटर ने किया है. जिसकी शिकायत गांव के सरपंच ने जनपद सीइओ से की है.

सरपंच ने लगाया विरोधियों पर हैकिंग का आरोप:सरपंच ने जनपद सीईओ, थाना प्रभारी को आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरी ग्राम पंचायत खजुरिया जागीर के एस पी आर पोर्टल पर पिछले कुछ दिनों से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत प्रवेश किया गया है एवं उसके डाटा से छेड़छाड़ की गई और कुछ जीवित सदस्यों को मृत दर्शाया गया है. सरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है जबकि एस पी आर पोर्टल की समस्त जानकारी पंचायत सचिव के पास होती है इसमें मेरा किसी प्रकार से कोई हस्तक्षेप नहीं होता. आपको बता दें कि वर्षा राजपूत वर्तमान में महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष है. उनका आरोप है कि राजनीतिक द्वेष के चलते विरोधियों द्वारा यह कार्य कराया गया है.

ग्राम पंचायत में जीवित लोग हुए मृत घोषित

आपको बता दें कंप्यूर ऑपरेटर जनपद पंचायत में पदस्थ था. जिसने गांव के एक साथ 40 लोगों को मृत घोषित कर दिया. इस निजी कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी महज 10 हजार रुपए है, लेकिन उसकी लाइफ स्टाइल किसी लग्जरी से कम नहीं है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उसे अपने अधिकार दे रखे हं. लिहाजा इसी का फायदा उठाकर उसने जिंदा लोगों को मृत घोषित कर दिया और उनके नाम पर एक करोड़ रुपए की हेरफेरा कर दी. ऐसा वह लगातार करता रहा.

Also Read

साइबर सेल करेगा जांच: विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का कहना है कि जो हमको अभी प्रारंभिक जानकारी मिली है. पंचायत चुनाव जो हुए थे उसको लेकर दो पार्टियों के बीच कुछ विवाद है आरोप है कि एक पार्टी के द्वारा फ्रॉड किया गया है और इसमें एसपी को पत्र भी लिखा है जिसमें साइबर सेल से जांच कराएंगे, जो तकनीकी खामी हुई है हम बहुत जल्द इसको ठीक करा देंगे.

Last Updated : Jun 27, 2023, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details