विदिशा। एमपी के विदिशा जिले की कुरवाई विधानसभा की ग्राम पंचायत में लगभग 40 जीवित लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. 10 जून को ग्राम पंचायत खजुरिया जागीर के लगभग 5 लोगों के नाम एसपीआर पोर्टल से मृत घोषित कर दिए गए थे. जिसकी जानकारी 18 जून को ग्राम पंचायत की सरपंच वर्षा राजपूत को लगी तो पता चला कि लगभग 40 लोगों को पहले ही मृत घोषित किया जा चुका है. यह कारनाम जनपद पंचायत में पदस्थ निजी कंप्यूटर ऑपरेटर ने किया है. जिसकी शिकायत गांव के सरपंच ने जनपद सीइओ से की है.
सरपंच ने लगाया विरोधियों पर हैकिंग का आरोप:सरपंच ने जनपद सीईओ, थाना प्रभारी को आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरी ग्राम पंचायत खजुरिया जागीर के एस पी आर पोर्टल पर पिछले कुछ दिनों से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत प्रवेश किया गया है एवं उसके डाटा से छेड़छाड़ की गई और कुछ जीवित सदस्यों को मृत दर्शाया गया है. सरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है जबकि एस पी आर पोर्टल की समस्त जानकारी पंचायत सचिव के पास होती है इसमें मेरा किसी प्रकार से कोई हस्तक्षेप नहीं होता. आपको बता दें कि वर्षा राजपूत वर्तमान में महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष है. उनका आरोप है कि राजनीतिक द्वेष के चलते विरोधियों द्वारा यह कार्य कराया गया है.