खंडवा।बदमाशों के हमले के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नवदीप सिंह जिद्दा ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने उन पर हमला कराया है. भाजपा की स्थिति देश और प्रदेश में खराब है. आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर ये कृत्य किया गया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की कार्ययोजना बनाने के लिए पार्टी ने पंजाब से शुगर फेडर चेयरमैन अधिवक्ता नवदीप सिंह जिद्दा को खंडवा भेजा है.
एक सप्ताह से खंडवा में जिद्दा :जिद्दा खंडवा में एक सप्ताह से शहर स्थित सिनेमा चौक पर एक होटल में रुके हुए हैं. उन्हें खंडवा जिले के साथ ही आसपास के जिलों में पार्टी की रणनीति बनाने के लिए भेजा गया है. जिद्दा ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर राज्य सरकार के साथ ही केद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि पीएम मोदी व सीएम शिवराज आम आदमी पार्टी की बढ़ती ताकत से घबराए हुए हैं. मणिपुर की घटना को लेकर पूरे भारत का सिर दुनिया में शर्म से झुका है.