दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: खंडवा में पंजाब के AAP नेता व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नवदीप जिद्दा की कार पर हमला, कांच फोड़े, बैग लूटा - आप नेता का बैग लूटा

मध्यप्रदेश के खंडवा में पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नवदीप सिंह जिद्दा की कार पर हमला होने से पुलिस में हड़कंप मच गया. गनमैन से विवाद कर चार युवकों ने कार में तोड़फोड़ कर बैग लूट लिया.

Aap leader attacked Khandwa
AAP नेता व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नवदीप जिद्दा पर हमला

By

Published : Jul 27, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 2:18 PM IST

AAP नेता व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नवदीप जिद्दा की कार पर हमला

खंडवा।बदमाशों के हमले के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नवदीप सिंह जिद्दा ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने उन पर हमला कराया है. भाजपा की स्थिति देश और प्रदेश में खराब है. आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर ये कृत्य किया गया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की कार्ययोजना बनाने के लिए पार्टी ने पंजाब से शुगर फेडर चेयरमैन अधिवक्ता नवदीप सिंह जिद्दा को खंडवा भेजा है.

एक सप्ताह से खंडवा में जिद्दा :जिद्दा खंडवा में एक सप्ताह से शहर स्थित सिनेमा चौक पर एक होटल में रुके हुए हैं. उन्हें खंडवा जिले के साथ ही आसपास के जिलों में पार्टी की रणनीति बनाने के लिए भेजा गया है. जिद्दा ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर राज्य सरकार के साथ ही केद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि पीएम मोदी व सीएम शिवराज आम आदमी पार्टी की बढ़ती ताकत से घबराए हुए हैं. मणिपुर की घटना को लेकर पूरे भारत का सिर दुनिया में शर्म से झुका है.

हमले में कार का कांच फूटा

ये खबरें भी पढ़ें...

लगातार हुई रेकी :जिद्दा ने बताया कि ये चार लड़कों द्वारा हमारी टीम की लगातार रेकी की जा रही थी. इन लड़कों ने हमारे गनमैन से उलझने की कोशिश की. इसके बाद हमारे वाहन पर हमला किया. कार के कांच फोड़ दिए. ये बदमाश उनका कार से बैग भी निकाल कर ले गए. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. चारों युवकों की पहचान हो गई है. इन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details